मच्छर नहीं फैला सकते कोरोना वायरस, समझें इसके पीछे का पूरा विज्ञान
एक ताजा स्टडी में सामने आया है कि मच्छर कोरोना वायरस नहीं फैला सकते। हालांकि इस स्टडी से पहले से ही वैज्ञानिकों में इस बात को लेकर आम सहमति थी कि मच्छर कोरोना वायरस नहीं फैला सकते, लेकिन ये पहली बार है जब इसे वैज्ञानिक तौर पर साबित किया गया है। स्टडी के अनुसार, संक्रमित इंसान के खून में उतना कोरोना वायरस नहीं होता जिससे वह मच्छर को संक्रमित कर सके। आइए इसका पूरा विज्ञान विस्तार से समझते हैं।
स्टडी से पहले वैज्ञानिकों का क्या कहना था?
इस स्टडी से पहले मच्छर कोरोना वायरस फैला सकते हैं या नहीं, इसके बारे में कोई भी वैज्ञानिक सबूत नहीं था और मच्छरों के कोरोना फैलाने का कोई मामला सामने नहीं आया था। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वैज्ञानिकों समेत तमाम अन्य वैज्ञानिक इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि मच्छर कोरोना वायरस नहीं फैला सकते। उन्होंने ये अनुमान मौजूदा कोरोना वायरस से मिलते-जुलते SARS और MERS वायरसों के व्यवहार को देखकर लगाया था।
नई स्टडी में क्या सामने आया?
अमेरिका की कंसास यूनवर्सिटी की एक टीम ने वैज्ञानिकों के इस अनुमान की पड़ताल करने के लिए स्टडी की। स्टडी में मच्छरों को कोरोना वायरस (SARS-CoV-2) से संक्रमित करने के हरसंभव प्रयास किए गए, लेकिन वे संक्रमित नहीं हुए। यूनिवर्सिटी के बायोसिक्योरिटी रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक स्टीफ हिग्स ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से कहा कि स्टडी के दौरान ऐसी परिस्थितियों में भी टेस्ट किए गए जो प्राकृतिक तौर पर नहीं मिलतीं, लेकिन मच्छर इनमें भी संक्रमित नहीं हुए।
स्टडी में मच्छरों के शरीर के अंदर डाला गया वायरस
संक्रमित होने के लिए मच्छरों को ऐसा खून पिलाना होता है जिसमें वायरस मौजूद हो। हिग्स ने बताया कि स्टडी में ऐसा करने की बजाय कोरोना वायरस को सीधे मच्छरों के अंदर डाला गया। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि अगर वायरस शरीर के अंदर डालने पर भी मच्छर को संक्रमित नहीं करता, तो ये पूरी तरह से निश्चित हो जाता है कि वह किसी संक्रमित व्यक्ति का खून पीने से भी संक्रमित नहीं होगा।
किसी भी वायरस से ऐसे संक्रमित होते हैं मच्छर
मच्छरों को किसी भी वायरस से संक्रमित होने के लिए संक्रमित इंसान के खून में उच्च मात्रा में वायरस होना चाहिए। हिग्स के अनुसार, खून में जितना अधिक वायरस होगा, मच्छर के संक्रमित होने की संभावना उतनी अधिक होगी। उदाहरण के तौर पर मच्छरों द्वारा फैलाई जाने वाली डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति के खून में इनके वायरस की संख्या बहुत अधिक हो जाती है और उनका खून पीने पर मच्छर भी इनसे संक्रमित हो जाता है।
इसलिए कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हो पाते मच्छर
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के खून में कभी भी वायरस का स्तर डेंगू या चिकनगुनिया से संक्रमित व्यक्ति के बराबर नहीं पहुंचता है और इसी कारण संक्रमित व्यक्ति को काटने पर भी मच्छर कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होते। स्टडी में मच्छरों की तीन सबसे आम और बीमारियां फैलाने वाली प्रजातियों पर रिसर्च की गई और तीनों ही कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुए। भारत में ये तीनों प्रजातियां पाई जाती हैं।