कोरोना: देश में बीते दिन मिले 31,118 नए मरीज, दिल्ली में फिर 100 से ज्यादा मौतें
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 95 लाख की तरफ बढ़ रही है। देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 31,118 नए मामले सामने आए और 482 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 94,62,809 हो गई है, वहीं 1,37,621 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,35,603 हो गई है।
94 प्रतिशत के पास पहुंची रिकवरी रेट
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में 41,985 लोग इस महामारी को हराकर ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 88,89,585 हो गई है। वहीं देश में रिकवरी रेट बढ़कर 93.81 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 9,69,322 टेस्ट किए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 14.12 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं।
दिल्ली में 100 से ज्यादा मौतें
महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही दिल्ली में सोमवार को जान गंवाने वाले लोगों की संख्या फिर 100 से ज्यादा रही। बीते दिन यहां 3,726 नए मामले सामने आए और 108 मौतें हुईं। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,70,374 हो गई है। इनमें से 32,885 सक्रिय मामले हैं, 5,28,315 लोग ठीक हो चुके हैं और 9,174 को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
नाक के जरिये दिमाग में प्रवेश कर सकता है कोरोना वायरस- अध्ययन
सोमवार को प्रकाशित हुए एक अध्ययन में पता चला है कि कोरोना वायरस नाक के जरिये दिमाग में प्रवेश कर सकता है। जर्मनी की एक यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए इस अध्ययन में बताया गया है कि COVID-19 महामारी फैलाने वाला SARS-CoV-2 वायरस न सिर्फ श्वसन तंत्र बल्कि केंद्रीय स्नायुतंत्र को भी प्रभावित करता है। इस वजह से कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों में स्वाद या गंध महसूस न होना, सिरदर्द और थकान जैसे लक्षण देखे जाते हैं।
दुनियाभर में 6.31 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 6.31 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 14.67 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.35 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.68 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जो भारत से अधिक प्रभावित है। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 63.36 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.73 लाख मरीजों की मौत हुई है।
इस खबर को शेयर करें