Page Loader
कोरोना वायरस: नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा ब्राजील, 24 घंटे में हुई 881 लोगों की मौत

कोरोना वायरस: नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा ब्राजील, 24 घंटे में हुई 881 लोगों की मौत

May 13, 2020
03:57 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। अमेरिका सहित सभी बड़े देशों ने इसके आगे घुटने टेक दिए हैं और अब ब्राजील भी बड़ी तेजी से इसकी गिरफ्त में आता जा रहा है। ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 881 लोगों की मौत हो गई है। वहां पहली बार एक दिन में इतने लोगों की मौत हुई है। ऐसे में अब ब्राजील दुनिया में कोरोना वायरस के नए हॉटस्पॉट के रूप में उभरकर सामने आ गया है।

असर

कोरोना वायरस से छठा सबसे प्रभावित देश बना ब्राजील

ब्राजील में पिछले 24 घंटे में सामने आए 9,258 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 77 हजार 589 पहुंच गई है। इसी तरह 881 नई मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 12,400 पहुंच गया है। इसके अलावा सैकड़ों की तादाद में मरीजों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। ऐसे में ब्राजील अब कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों की सूची में छहे पायदान पर पहुंच गया है।

मौत

आठ मई को हुई थी 751 लोगों की मौत

इससे पहले ब्राजील में गत 8 मई को सबसे ज्यादा 751 लोगों की मौत हुई थी। यह आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के संचार विभाग के प्रमुख मार्कोस एस्पिनल ने कहा कि देश में सही तरह से टेस्टिंग नहीं हो रही है। इसका मतलब है कि वहां संक्रमितों की वास्तविक संख्या मौजूदा संख्या से 15 गुना अधिक हो सकती है। उन्होंने बताया कि वहां केवल अस्पताल जाने वालों की ही जांच की जा रही है।

तुलना

राष्ट्रपति बोल्सनरो ने सामान्य फ्लू से की थी कोरोना की तुलना

बता दें कि कोरोना महामारी के दुनिया में पैर पसारने के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनरो ने इसकी तुलना सामान्य फ्लू से की थी। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि कोरोना से कुछ लोग मरेंगे और निश्चित ही मरेंगे, लेकिन इसके लिए अर्थव्यवस्था को खत्म नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से होम क्वारंटाइन के नियमों को खत्म करने को भी कहा था। इस बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी।

जानकारी

बोरिस जॉनसन ने जताई कोरोना की वैक्सीन नहीं मिलने की आशंका

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन मिलने की संभावना करीब एक साल दूर की बात है और यह भी हो सकता है कि इसको नियंत्रित करने के लिए कभी वैक्सीन मिले ही नहीं।

रूस

रूस में लगातार दसवें दिन सामने आए 10,000 नए मामले

रूस में संक्रमितों की कुल संख्या 2.32 लाख से ज़्यादा है। इसके साथ ही रूस अब ब्रिटेन और स्पेन को पीछे छोड़ते हुए कोरोना संक्रमण के लिहाज से दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। यहां अब तक 2,212 लोगों की मौत हो चुकी है और बीते 24 घंटे में 10,899 नए मरीज़ सामने आए हैं। यहां गत 10 दिनों से प्रतिदिन 10,000 नए मरीज सामने आ रहे हैं। राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव भी संक्रमित हो गए हैं।

संक्रमण

पूरी दुनिया में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति

दुनियाभर में 85,000 से ज्यादा नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 43.56 लाख हो गई है। बीते 24 घंटे में 5,300 से ज्यादा लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 2,93,111 हो गई है। संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या अमेरिका में 14.08 लाख है और यहां अब तक 82,425 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह स्पेन में 26,920, ब्रिटेन 32,692, इटली 30,911 और फ्रांस में 26,991 लोगों की मौत हुई है।