Page Loader
IPL 2020 को स्पॉन्सर नहीं करेगी वीवो, BCCI के साथ निलंबित हुआ करार

IPL 2020 को स्पॉन्सर नहीं करेगी वीवो, BCCI के साथ निलंबित हुआ करार

Aug 06, 2020
04:50 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो (VIVO) ने IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप को लेकर हुआ करार निलंबित करने का फैसला किया है। पिछले एक-दो दिन से इसे लेकर मीडिया में कई रिपोर्ट्स सामने आई थी। अब इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। बयान जारी करते हुए बोर्ड ने कहा कि BCCI और वीवो ने इस साल के लिए अपनी साझेदारी निलंबित करने का फैसला किया है। BCCI ने इसका कोई कारण नहीं बताया है।

करार

वीवो के साथ पांच साल के लिए था करार

बता दें कि वीवो ने 2018 से 2022 तक के लिए IPL का टाइटल स्पॉन्सर बनने का अनुबंध हासिल किया था। इसके लिए वीवो ने BCCI को लगभग 2,190 करोड़ रुपये चुकाए थे। यानी हर साल IPL का टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए वीवो BCCI को 440 करोड़ रुपये देती थी। वीवो से पार्टनरशिप खत्म होने के बाद अब BCCI जल्द ही इस सीजन के लिए नए पार्टनर के लिए टेंडर जारी कर सकती है।

करार

अगले साल से वीवो की हो जाएगी वापसी

रविवार को हुई IPL की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस बात की जानकारी दी गई कि IPL के सभी स्पॉन्सर्स अगले सीजन से जारी रहेंगे। यानी वीवो केवल इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगी। 2021 से में फिर से IPL टाइटल स्पॉन्सर होगी और उसका करार 2023 तक जारी रहेगा। भारत-चीन में सीमा को लेकर जारी तनाव के बीच वीवो को स्पॉन्सर बनाए रखने पर BCCI को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

सहमति

BCCI और वीवो में बनी एक साल के मोरेटोरियम की सहमति

हाल ही में BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि था कि बोर्ड और वीवो के बीच एक साल के मोरेटोरियम की सहमति बनी है। उन्होंने कहा था, "हमने (वीवो और BCCI) गर्वनिंग काउंसिल की बैठक के बाद बातचीत की थी। हमारी एक साल के मोरेटोरियम को लेकर सहमति बनी है। हम इसकी भी संभावनाएं तलाशेंगे कि क्या एक 2023 के बाद उनका करार एक साल और आगे बढ़ाया जा सकता है। रजामंदी से मामला सुलझा लिया जाएगा।"

असर

वीवो के जाने से फ्रेंचाइजियों को भी होगा नुकसान

टाइटल स्पॉन्सर के लिए हर साल मिलने वाली 440 करोड़ रुपये का 50-50 प्रतिशत बंटवारा किया जाता है। BCCI इसमें से 220 करोड़ रुपये लेती है तो वहीं हर फ्रेंचाइजी के हिस्से में लगभग 28 करोड़ रुपये की रकम आती है। इस साल टाइटल स्पॉन्सर के जाने का असर बोर्ड के साथ ही फ्रेंचाइजियों पर भी पड़ेगा। फ्रैंचाइजियों को पहले ही पहले ही गेट रेवेन्यू से प्रति मैच मिलने वाले 2.5-3.5 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

IPL

19 सितंबर से शुरू होगा IPL का 13वां संस्करण

BCCI ने IPL की फ्रैंचाइजियों को इस बात की पहले ही जानकारी दे दी थी कि वीवो इस साल स्पॉन्सर नहीं करेगी। अब जल्द ही इस साल के लिए नए स्पॉन्सर की तलाश शुरू हो जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि IPL का 13वां संस्करण इस साल 19 सितंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगा। 53 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा।