देश में 2.26 लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, बीते दिन रिकॉर्ड नए मामले और मौतें
देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 2,26,770 पहुंच गई है। इनमें से 1,10,960 सक्रिय मामले हैं, 1,09,462 लोग ठीक हो चुके हैं और 6,348 लोगों की मौत हो हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में नए 9,851 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई और 273 लोगों की मौत हुई। यह अब तक देश में एक दिन में सामने आए मामलों और मौतों की सबसे बड़ी संख्या है।
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 77,793 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। राज्य में 2,710 लोगों ने वायरस की वजह से दम तोड़ा है। तमिलनाडु दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 27,256 नए मामले सामने आ चुके हैं और 220 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में 650 मौत समेत 25,004 मामले और गुजरात में 1,155 मौत समेत 18,584 मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में बीते सप्ताह लिये गए हर चौथे सैंपल की रिजल्ट पॉजीटिव
देश की राजधानी दिल्ली में बीते सप्ताह लिया गया हर चौथा सैंपल पॉजीटिव निकला है। वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली और दक्षिण पूर्वी दिल्ली के इलाकों से लिये गए हर पांच में से दो सैंपल पॉजीटिव मिले हैं।
वंदे भारत मिशन के तहत लाए गए सिर्फ 227 लोग संक्रमित- केंद्र
केंद्र सरकार ने गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर बताया है कि वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से लाए जा चुके 58,867 भारतीयों में से केवल 227 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह कुल लोगों की 0.38 प्रतिशत संख्या है। केंद्र ने यह भी बताया कि इन लोगों में संक्रमण की पुष्टि संस्थागत क्वारंटाइन के दौरान हुई है और इस बात के कोई सबूत नहीं है कि उन्हें उड़ान के दौरान संक्रमण हुआ है।
देश में अब तक लगभग 44 लाख टेस्ट
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, देश में अब तक कुल 43,86,376 कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से 1,43,661 बीते 24 घंटों में हुए हैं।
कोरोना वायरस संकट का असर नई योजनाओं पर भी
कोरोना वायरस संकट से सरकार के राजस्व का तो नुकसान हुआ है बल्कि इससे खर्च भी बढ़ा है। अब इसका असर नई सरकारी योजनाओं पर दिखने लगा है। दरअसल, केेंद्र सरकार ने अगले नौ महीने यानी अगले साल मार्च तक सभी मंत्रालयों और विभागों की नई योजनाओं पर रोक लगा दी है। हालांकि, आत्मनिर्भर भारत और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं पर कोई रोक नहीं होगी बल्कि मंत्रालयों को इन पर ध्यान देने को कहा गया है।
क्या है दुनिया की स्थिति?
बीते साल चीन से निकले कोरोना वायरस ने अब तक दुनियाभर में 66.32 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इनमें से 28.7 लाख लोग इस महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं तो 3.91 लाख लोग इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका की बात करें तो यहां अब तक 18.72 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से एक लाख से ज्यादा लोग मर चुके हैं।