
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.25 लाख पार, 24 घंटों में आए रिकॉर्ड 6,654 मामले
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,25,101 पहुंच गई है। देश में अब कोरोना वायरस के 69,597 सक्रिय मामले हैं, 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है और 51,783 लोग ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान देश में इस महामारी के 6,654 नए मरीज मिले हैं और 137 लोगों की मौत हुई है।
एक दिन में मिले मरीजों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।
कोरोना वायरस
पिछले कुछ दिनों में ऐसे बढ़े संक्रमित
बीते कुछ दिनों से देश में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 19 मई को 5,611 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सबसे अधिक थे।
20 मई को यह संख्या मामूली गिरावट के साथ 5,609 रही। 21 मई को इसमें इजाफा देखा गया और 6,088 नए मरीज मिले।
22 मई को मरीजों की संख्या सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 6,654 पर पहुंच गई।
बता दें, सरकार एक दिन बाद मरीजों की संख्या की जानकारी देती है।
कोरोना वायरस
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात सबसे बुरी तरह प्रभावित
देश में महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या 44,582 पहुंच गई है। यहां 1,517 लोगों की मौत हुई है और 12,583 लोग ठीक हुए हैं।
महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां अब तक 14,753 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें 98 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद गुजरात का नंबर है, जहां कोरोना वायरस के 13,268 मामले हैं और 802 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
दिल्ली में हॉटस्पॉट इलाकों में रिकॉर्ड वृद्धि
देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान 14 नए हॉटस्पॉट बने हैं। यह एक दिन में सर्वाधिक हॉटस्पॉट बनने का रिकॉर्ड है।
इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 92 हो गई है। चिंता की बात यह भी है कि इस अवधि के दौरान एक भी इलाका कंटेनमेंट जोन की लिस्ट की बाहर नहीं हुआ है।
इसका मतलब है यह है कि यहां महामारी का संक्रमण एक से दूसरी जगह फैलता जा रहा है।
टेस्टिंग
60 दिनों में 100 गुना बढ़ी प्रतिदिन टेस्ट की संख्या
ICMR के अनुसार, भारत अब तक कोरोना वायरस के 27 लाख से अधिक टेस्ट कर चुका है।
मार्च की शुरूआत में देश में प्रतिदिन 1,000 टेस्ट किए जा रहे थे और अब पिछले चार दिन से ये संख्या एक लाख से अधिक हो गई है। इसका मतलब पिछले 60 दिन में ही भारत की प्रतिदिन टेस्टिंग करने की संख्या 100 गुना बढ़ चुकी है।
इस वृद्धि को सही दिशा में एक कदम माना जा सकता है।
दवा
ICMR ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए HCQ के इस्तेमाल को मंजूरी दी
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्च पर डटे स्वास्थ्यकर्मी और अन्य लोगों के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (HCQ) का सेवन सुरक्षित है।
ICMR ने सामान्य अस्पतालों में काम कर रहे बिना लक्षण वाले स्वास्थ्यकर्मियों और कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए इस मलेरिया रोधी दवा के इस्तेमाल को हरी झंडी दिखा दी है।
हालांकि, कई रिसर्च में इस दवा के असर को लेकर नकारात्मक बातें सामने आई हैं।
कोरोना वायरस
लॉकडाउन के कारण बची हजारों लोगों की जान- सरकार
सरकार ने शुक्रवार को कहा कि यदि समय पर लॉकडाउन नहीं किया जाता तो देश में अब तक 78,000 लोगों की जान सकती थी।
सरकार ने बताया कि यदि समय पर लॉकडाउन नहीं किया जाता तो पहले दो लॉकडाउन के समय ही देश में संक्रमितों की संख्या 14-29 लाख तक पहुंच जाती और 37,000 से 78,000 लोगों की मौत हो जाती। भारत लॉकडाउन लागू करने से ही अमेरिका, इटली, फ्रांस जैसे देशों की हालत में पहुंचने से बच गया।
जानकारी
दुनियाभर में 52 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 52.1 लाख हो गई है। साथ ही इस महामारी के कारण अब तक 3,38,160 लोगो की जान जा चुकी है।