कोरोना वायरस: भारत में एक सप्ताह में संक्रमण के मामलों में 56 प्रतिशत की गिरावट
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश में आई महामारी की तीसरी लहर अब काफी हद तक मंद पड़ गई है।
यही कारण है कि देश में संक्रमण के नए मामले और मौतों में लगातार कमी आ रही है।
देश में 20 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में संक्रमण के मामलों में 56 प्रतिशत और मौतों में 44 प्रतिशत की बड़ी कमी देखने को मिली है। ऐसे में देश अब सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है।
संक्रमण
पिछले सप्ताह सामने आए संक्रमण के 1.73 लाख नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डाले तो देश में 7 से 13 फरवरी तक के सप्ताह में कोरोना संक्रमण के कुल 3.94 लाख नए मामले सामने आए थे। उसके बाद मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिली।
यही कारण रहा कि 14-20 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में नए संक्रमितों की कुल संख्या गिरकर 1.73 लाख पर गई।
ऐसे में पिछले सप्ताह में उससे पिछले सप्ताह की तुलना में मामलों में 56 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
गिरावट
इस तरह से आई मामलों में कमी
भारत में पिछले सप्ताह बड़ी तेजी से नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। देश में 13 फरवरी को संक्रमण के 44,887 मामले सामने आए थे, जो 14 फरवरी को कम होकर 27,409 पर आ गए।
इसके बाद 15 फरवरी को 30,615 मामले, 16 फरवरी को 30,757 मामले, 17 फरवरी को 25,920 मामले, 18 फरवरी को 22,270 मामले, 19 फरवरी को 19,968 मामले और 20 फरवरी को यह संख्या 16,051 ही रह गई है।
मौत
पिछले सप्ताह में मौतों में आई 44 प्रतिशत की गिरावट
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों पर नजर डाले तो देख में पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में 44 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
देश में 7 से 13 फरवरी तक के सप्ताह में कुल 3,366 लोगों की मौत हुई थी, जो 14 से 20 फरवरी के सप्ताह में कम होकर 1,898 ही रह गई है।
हालांकि, इस डाटा में राज्यों द्वारा शामिल की गई पुरानी मौतें शामिल नहीं हैं।
जानकारी
31 जनवरी से 6 फरवरी के बीच हुई थी सबसे ज्यादा मौतें
देश में महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा 4,355 मौतें और 9.72 लाख मामले 31 जनवरी से 6 फरवरी के बीच के सप्ताह में हुई थी। उस दौरान देश में प्रतिदिन 622 लोगों की मौत हुई थी और 1.38 लाख मामले आए थे।
राहत
दूसरी लहर की तुलना में काफी तेजी से कम हुए हैं मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तीसरी लहर महामारी की दूसरी लहर की तुलना में काफी तेजी से धीमी हुई है।
दूसरी लहर की शुरुआत के बाद मामलों में गिरावट आने में 15 सप्ताह का समय लगा था, लेकिन तीसरी लहर में इसकी शुरुआत के तीसरी सप्ताह से ही संक्रमण के मामलों और मौतों में गिरावट शुरू हो गई थी।
ऐसे में उम्मीद की जा सकती है आने वाले एक या दो सप्ताह में तीसरी लहर पूरी तरह थम जाएगी।
संक्रमण
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,051 नए मामले सामने आए और 206 मरीजों की मौत हुई। इनमें पुरानी मौतें भी शामिल हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,28,38,524 हो गई है। इनमें से 5,12,109 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,02,131 हो गई है।
सक्रिय मामलों में लगातार 27वें दिन गिरावट आई है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण आई तीसरी लहर के बाद देश में हालात सुधर रहे हैं।