मध्य प्रदेश: कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर सख्ती, बनाई जा सकती है 'ओपन जेल'- गृह मंत्री
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में राज्यों ने नाइट कर्फ्यू सहित सख्त पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया। मध्य प्रदेश में भी बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने सख्ती बरतने का निर्णय किया है। इसमें कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर जुर्माना बढ़ाने सहित दोषियों के लिए 'ओपन जेल' स्थापित करने पर भी विचार किया जा रहा है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी है।
मध्य प्रदेश में सामने आए संक्रमण के 1,033 नए मामले
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,033 नए मामले सामने आए हैं। यह संख्या बुधवार को सामने आए 594 मामलों से दोगुनी और मंगलवार के 308 मामलों चार गुना अधिक है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,96,396 हो गई है। इनमें से अब तक 10,535 की मौत हो चुकी है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,000 के ऊपर पहुंच गई है। ऐसे में सरकारी ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।
राज्य में लॉकडाउन की नहीं है कोई योजना- मिश्रा
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, गृह मंत्री मिश्रा ने कहा, "मध्य प्रदेश में लॉकडाउन या बाजार बंद करने का गृह विभाग के पास अभी तक कोई भी प्रस्ताव नहीं है। हम फेस मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना राशि बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के लिए 'ओपन जेल' स्थापित करने पर भी विचार किया जा रहा हैं।" उन्होंने कहा, "महामारी से बचने के लिए सावधानी सबसे जरूरी है।"
गृह मंत्री ने लोगों से की कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की अपील
गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि बढ़ते संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए लोगों का सहयोग और जागरुकता जरूरी है। ऐसे में लोग कोरोना बम बनकर ना घूमे, मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने कहा कि राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है और जागरुकता के लिए 'रोको टोको' अभियान भी चलाया जा रहा है।
राज्य में बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले- चिकित्सा मंत्री
राज्य के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "राज्य में बड़ी तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। मंगलवार की तुलना में बुधवार को दोगुने मामले सामने आए हैं, लेकिन लोगों को घबराना नहीं चाहिए। इसकी जगह सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।" उन्होंने कहा, "हमने कुछ सख्ती बढ़ाई है। इसमें शादी समारोहों में अधिकतम 250 और अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोगों को अनुमति दी है। अस्पतालों में बेड बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।"
भारत में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 90,928 नए मामले सामने आए और 325 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,51,09,286 हो गई है। इनमें से 4,82,876 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश में मामलों में ये उछाल देखने को मिल रहा है और सरकार ने कहा है कि तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।