
दक्षिण अफ्रीकी टीम कोरोना निगेटिव, रविवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होगी वनडे सीरीज
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को होनी थी। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी टीम के एक खिलाड़ी को बबल में ही कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण पहले वनडे को रविवार के लिए खिसका दिया गया।
शुक्रवार की शाम को खिलाड़ियों का एक और टेस्ट किया गया, जिसमें सभी खिलाड़ियों के निगेटिव मिलने पर अब रविवार से सीरीज की शुरुआत होगी।
बयान
कोरोना निगेटिव है पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम- CSA
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम कोरोना निगेटिव है।
बयान में कहा गया, "तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले केपटाउन में गुरुवार की शाम को टेस्ट कराया गया था। सीरीज का पहला मैच शेड्यूल के हिसाब से रविवार को बोलैंड पार्क में खेला जाएगा।"
पहले के शेड्यूल में यह मुकाबला केपटाउन में खेला जाना था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
पहला वनडे
शुरु होने से एक घंटे पहले ही स्थगित हुआ था पहला वनडे
गुरुवार के अनिवार्य टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का एक खिलाड़ी बॉयो-सेक्योर वातावरण में ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
पहला मैच शुरु होने में एक घंटे का ही समय बचा था और इसे तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया था।
इंग्लैंड ने बॉयो-सेक्योर वातावरण की मजबूती पर सवाल खड़े किए थे तो वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम जांच करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कैसे खिलाड़ी पॉजिटिव हुआ है।
शेड्यूल
लगातार दो मैच खेलेंगी दोनों टीमें
रविवार से शुरु होरही सीरीज में दोनों टीमें लगातार दो मैच खेलने वाली हैं।
बोलैंड पार्क में पहला वनडे खेलने के अगले ही दिन उन्हें केपटाउन में दूसरा वनडे खेलना है।
09 दिसंबर को केपटाउन में ही सीरीज का अंतिम मैच खेला जाना है।
कोरोना वायरस के कारण टीमों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं और लगातार दो मैच खेलने से प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।
टी-20 सीरीज
टी-20 सीरीज में इंग्लैंड ने किया था दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप
27 नवंबर से 01 दिसंबर के बीच दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी जिसे इंग्लैंड ने 3-0 से अपने नाम किया था।
तीनो मैचों में इंग्लैंड ने स्कोर का पीछा किया था और जीत दर्ज की थी। डेविड मलान ने सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए जिसमें 99* का स्कोर भी शामिल था।
मलान को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।