
कोरोना वायरस: केंद्र का राज्यों को टारगेट, 14 अप्रैल तक करें 2.5 लाख टेस्ट
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस (COVID-19) के टेस्ट की संख्या बढ़ाने को कहा है। सरकार ने 14 अप्रैल तक 2.5 लाख लोगों के टेस्ट करने का लक्ष्य रखा है।
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन समाप्त होना है। हालांकि, इसके समाप्त होने पर अभी संशय है।
केंद्र सरकार के मुताबिक अभी तक एक लाख सैंपल टेस्ट किए गए हैं।
कोरोना वायरस
गुरुवार तक देशभर में लगभग 1.45 लाख टेस्ट
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा ने कहा कि बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंंसिंग के जरिये हुई बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को यह टारगेट दिया है।
उन्होंने कहा, "हमें बताया गया है कि अभी तक देशभर में एक लाख सैंपल इकट्ठे किए गए हैं और 14 अप्रैल तक यह संख्या 2.5 लाख से पार लेकर जानी है।"
गुरुवार रात तक कुल 1,44,910 सैंपल टेस्ट किए जा चुके थे।
कोरोना वायरस
महाराष्ट्र में 30,000 से ज्यादा सैंपल टेस्ट
गुरुवार तक देशभर में टेस्ट हुए लगभग 1.45 लाख सैंपल में 30,299 अकेले महाराष्ट्र के हैं। यह भारत में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है। यहां 1,300 से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
वहीं हरियाणा ने अब तक 2,964 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जिनमें से 2,017 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 791 की रिपोर्ट का इंतजार है। यहां 156 मामले सामने आ चुके हैं।
बयान
हरियाणा में किए जाएंगे 7,000 से ज्यादा टेस्ट
टारगेट पूरा करने के लिए हरियाणा की रणनीति पूछे जाने पर अरोड़ा ने कहा, "हमने निर्धारित किया है कि हम भारत सरकार के तरीके से 1.5 गुना ज्यादा टेस्ट करेंगे।
गुरुवार तक राज्य में लगभग 3,000 टेस्ट हुए हैं। हम इस आंकड़े को अगले 4-5 दिन में 7,000-7,5000 तक ले जाएंगे।"
उन्होंने बताया कि हरियाणा के हॉटस्पॉट गुरुग्राम, नूंह, पलवल और फरीदाबाद में हर जगह 450-450 और बाकी जगहों पर 125-125 सैंपल टेस्ट किए जाएंगे।
लॉकडाउन
लॉकडाउन जारी रखने या हटाने पर विचार जारी
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में लगाया गया 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है। इसी बीच केंद्र सरकार इसे आगे बढ़ाने या हटाने पर माथापच्ची कर रही है।
कई राज्य केंद्र सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। वहीं ओडिशा में राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
कई दूसरे राज्य भी ऐसे संकेत दे चुके हैं।
कोरोना वायरस
ये है देश में संक्रमण की स्थिति
देश में 10 अप्रैल सुबह 8 बजे तक कुल 6,412 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
इनमें से 5,709 सक्रिय मामले हैं, जबकि 503 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 199 लोग इसके कारण जान गंवा चुके हैं।
भारत में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित है।
यहां महामारी के अब तक क्रमश: 1,364, 834 और 720 मामले सामने आ चुके हैं।