लॉकडाउन: एयर इंडिया ने शुरू की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश में लागू किए गए लॉकडाउन के अब आगे बढ़ने की उम्मीद कम है। यही कारण है कि सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 4 मई से चुनिंदा घरेलू उड़ानों की और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी द्वारा शनिवार को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट की गई नोटिफिकेशन के अनुसार एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी बुकिंग शुरू कर दी है।
घरेलू उड़ानों की बुकिंग के लिए एयर इंडिया ने जारी किया नोटिफिकेशन
एयर इंडिया ने शनिवार को बुकिंग के संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य संकट कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लागू किए गए लॉकडाउन की की वजह से 3 मई तक घरेलू उड़ानों और 31 मई तक उंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग बंद कर रखी है। ऐसे में 4 मई से कुछ चुनिंदा घरेलू उड़ानों के लिए और एक जून 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग की जा सकती है।
एयर इंडिया ने कही लगातार स्थिति पर नजर रखने की बात
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में मेट्रो शहरों को जोड़ने वाली उड़ानें शुरू की जाएंगी। बाद में स्थिति को देखते हुए उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उड़ानों के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी दिशा-निदेर्शों का पालन किया जाएगा। इसमें विमान में स्वच्छता, चेक-इन और बोर्डिंग के दौरान सोशल डिस्टैसिंग और विमान में बीच की सीट खाली छोड़ना आदि शामिल हैं।
लॉकडाउन के कारण बंद है घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन
बता दें कि लॉकडाउन में सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों का संचालन बंद है। इससे पहले एयर इंडिया ने गत 3 अप्रैल को महीने के अंत तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बुकिंगों को कैंसिल कर दिया था।
एयर इंडिया ने उठाई कार्गों सेवा की जिम्मेदारी
कोरोना वायरस संकट के दौरान एयर इंडिया ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने और दुनिया के लिए आवश्यक चिकित्सा और कृषि वस्तुओं को वितरित करने जिम्मेदारी उठाई है। सरकार की कृषिउद्यान योजना के तहत कंपनी ने अपने विमानों का उपयोग 10 कार्गो गंतव्यों पर फल, सब्जियां और चिकित्सा उपकरण लाने-ले जाने में किया है। इन सेवाओं को यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, इज़राइल आदि मार्गों पर शुरू किया गया है।
क्या है कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस या COVID-19 पहली बार दिसंबर के अंत में चीन के वुहान शहर में सामने आया था। यह SARS-CoV-2 नामक वायरस के कारण होता है। यह वायरस व्यक्ति की श्वसन प्रक्रिया पर हमला करता है। इससे बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण नजर आते हैं। गंभीर मामलों में इससे मरीज की मौत भी हो सकती है। वर्तमान में इस वायरस से 170 से अधिक देशों 1.54 लाख लोगों की मौत हो गई, जबकि 22.5 संक्रमित हैं।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में 14,792 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 488 की मौत हो गई। इसका प्रसार रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन का लॉकडाउन किया था, लेकिन 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने इसे 3 मई तक बढ़ा दिया।