LOADING...
जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से 3 लोगों की मौत, कई मकान ध्वस्त
जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही हुई है

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से 3 लोगों की मौत, कई मकान ध्वस्त

लेखन आबिद खान
Apr 20, 2025
11:53 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के धर्मकुंड गांव में अचानक बादल फटने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स लापता बताया जा रहा है। इस आपदा में 40 से ज्यादा घरों को भी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने एक अन्य गांव में 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। इलाके में राहत और बचाव कार्य जारी है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है।

श्रीनगर हाईवे

बारिश के कारण श्रीनगर हाईवे भी बंद

लगातार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन जगहों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुई हैं। इसके चलते श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है। यहां सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे मौसम ठीक होने और सड़क साफ होने तक यात्रा न करें। वहीं, बारिश के चलते किश्तवाड़-पद्दर मार्ग को भी बंद किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

रामबन में भारी बारिश के बाद तबाही का मंजर

Advertisement

बयान

उपायुक्त ने जारी किया हेल्पलाइन नबंर

रामबन के उपायुक्त ने कहा, 'भारी बारिश के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा सलाहों का पालन करने की सलाह दी जाती है। किसी भी आपात स्थिति के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से 01998-295500, 01998-266790 पर संपर्क कर सकते हैं।' सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा, 'रामबन क्षेत्र में रात भर भारी ओलावृष्टि, कई भूस्खलन और तेज हवाएं चलीं। राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हुआ है और दुर्भाग्य से 3 लोग हताहत हुए , कुछ परिवारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।'

Advertisement