Page Loader
जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग के फैशन शो को लेकर विवाद, उमर अब्दुल्ला ने जांच के आदेश दिए
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में फैशन शो को लेकर विवाद (तस्वीर: एक्स/@resistor1_)

जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग के फैशन शो को लेकर विवाद, उमर अब्दुल्ला ने जांच के आदेश दिए

लेखन गजेंद्र
Mar 10, 2025
04:06 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित एक फैशन शो की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद राज्य में विवाद शुरू हो गया है। रमजान के महीने में फैशन शो में अश्लीलता परोसने को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर हमलावर है। इसको लेकर अब्दुल्ला ने सोमवार को विधानसभा में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फैशन शो का आयोजन पूरी तरह निजी था और इसकी अनुमति नहीं ली गई थी। उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं।

विवाद

फैशन शो को लेकर क्या है विवाद?

एल इंडिया (ELLE India) ने गुलमर्ग में एक फैशन शो आयोजित किया था, जिसमें रैंप पर कम कपड़ों में पुरुष और महिलाएं कैटवॉक करते देखे गए। यह आयोजन लग्जरी ब्रांड की 15वीं वर्षगांठ पर गुलगर्म के स्की रिसॉर्ट में डिज़ाइनर शिवन और नरेश ने खुले आसमान के नीचे हुआ था। रमजान के महीने में मॉडल और शराब दिखाने वाले दृश्यों को लेकर स्थानीय लोग काफी नाराज हैं। विवाद के बाद ELLE ने इंस्टाग्राम से पोस्ट हटा दी।

ट्विटर पोस्ट

इस फैशन शो को लेकर विवाद

बयान

उमर अब्दुल्ला ने क्या दिया बयान?

अब्दुल्ला ने विधानसभा में कहा, "वहां एक निजी पार्टी का आयोजन था। मेरे अनुसार, इसे साल के किसी भी समय आयोजित नहीं किया जाना चाहिए था...खासकर रमजान के समय। यह एक निजी पार्टी थी और इसमें कोई सरकारी भागीदारी नहीं थी, हमसे कोई अनुमति नहीं ली गई। निर्देश दिए गए हैं कि अगर कानून के खिलाफ कुछ भी हुआ है तो कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर जरूरी हो तो इसे पुलिस को सौंप दिया जाना चाहिए, पुलिस इसकी जांच करेगी।"

ट्विटर पोस्ट

उमर अब्दुल्ला ने दिया बयान

विवाद

हुर्रियत नेता और PDP ने अब्दुल्ला को घेरा

जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। उनका कहना है कि पर्यटन मंत्रालय उमर अब्दुल्ला के पास है और गुलमर्ग के विधायक भी नेशनल कॉन्फ्रेंस से हैं। उन्हें पता था कि यह कार्यक्रम चल रहा है और आपत्तिजनक तस्वीरें प्रसारित की जा रही हैं, लेकिन उन्होंने इसे नहीं रोका। हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि कश्मीर में पर्यटन के नाम पर ऐसी अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जानकारी

GDA देता है आधिकारिक अनुमति

द वायर के मुताबिक, गुलमर्ग विकास प्राधिकरण (GDA) नोडल निकाय है, जो उत्तरी कश्मीर स्की रिसॉर्ट में प्रमुख कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आधिकारिक अनुमति देता है। जम्मू-कश्मीरके उपराज्यपाल इसके अध्यक्ष हैं और मुख्यमंत्री प्राधिकरण के सदस्य हैं। GDA की स्थापना 1990 में हुई थी।