LOADING...
उमर अब्दुल्ला 3 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे, फ्लाइट डायवर्ट होने पर जताई नाराजगी
उमर अब्दुल्ला का दिल्ली जा रहा विमान जयपुर डायवर्ट कर दिया गया

उमर अब्दुल्ला 3 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे, फ्लाइट डायवर्ट होने पर जताई नाराजगी

लेखन आबिद खान
Apr 20, 2025
09:54 am

क्या है खबर?

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली एयरपोर्ट पर अपनी भड़ास निकाली है। दरअसल, वे इंडिगो के विमान से दिल्ली जा रहे थे, जिसे किसी परेशानी की वजह से जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। इस वजह से करीब 3 घंटे तक उमर को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशानी का सामना करना पड़ा। इसे लेकर उमर ने सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर की है।

बयान

उमर बोले- दिल्ली एयरपोर्ट पूरी तरह बर्बादी का नजारा है।

उमर ने तस्वीर साधा करते हुए लिखा, 'दिल्ली एयरपोर्ट एक ब्लडी शिट शो है (माफ कीजिए मेरी भाषा के लिए, लेकिन मैं फिलहाल विनम्र होने के मूड में नहीं हूं)। जम्मू से उड़ान भरने के 3 घंटे बाद हम जयपुर डायवर्ट हो गए और अब रात के 1 बजे यहां विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से कब रवाना होंगे।'

एयरपोर्ट

दिल्ली एयरपोर्ट ने दी सफाई

घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने एक बयान में कहा कि एयर ट्रैफिक में देरी की वजह हवा की दिशा में बदलाव है। प्रबंधन ने कहा, "सुरक्षा को देखते हुए रात्रि 8:30 बजे से 12:30 बजे तक आने वाले विमानों के लिए एयर टैरिफ प्रबंधन के उपायों को लागू किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ानों की नवीनतम जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन के संपर्क में रहे। हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है।"