
IPL: भरत अरुण बने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले संस्करण के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भरत अरुण को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। वह इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और भारतीय क्रिकेट टीम के साथ भी गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने KKR के साथ 4 साल काम किया और उनके कार्यकाल के दौरान KKR ने खिताब जीतने (2024) में सफलता हासिल की थी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
करियर
ऐसा रहा है अरुण का कोचिंग करियर
अरुण ने तमिलनाडु क्रिकेट टीम के साथ कोचिंग करियर शुरु किया था और उन्हें फिर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) का मुख्य गेंदबाजी कोच बना दिया गया था। 2012 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम में अरुण हेडकोच के रूप में काम कर रहे थे। 2014 में अरुण को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया था और उन्होंने लगभग 7 साल तक टीम के साथ काम किया था।
रिपोर्ट
जहीर खान छोड़ेंगे LSG का साथ?
क्रिकबज के मुताबिक, अरुण ने LSG के साथ 2 साल का करार किया है, जिसके तहत उन्हें पूरे साल टीम के खिलाड़ियों के साथ काम करना होगा। अरुण के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने का मतलब है कि जहीर खान इस टीम का साथ छोड़ सकते हैं। वह पिछले सीजन तक टीम के मेंटर रहे हैं। इनके अलावा मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के भी टीम से अलग होने की संभावना है।
आंकड़े
ऐसा रहा है अरुण का अंतरराष्ट्रीय करियर
अरुण ने भारत के लिए खेले 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट और 4 वनडे मैचों में 1 विकेट लिया। उन्होंने तमिलनाडु के लिए खेले 48 प्रथम श्रेणी मैचों में 110 विकेट लेने के अलावा 1,652 रन भी बनाए थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 4 शतक और 4 ही अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा अरुण ने 14 लिस्ट-A मैचों में 7 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने 1992 में अपना आखिरी मैच खेला था।
प्रदर्शन
IPL 2025 में निराशाजनक रहा था LSG का प्रदर्शन
LSG का 2025 संस्करण में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम ने हार के साथ अभियान की शुरुआत की और आखिर तक लय में नहीं लौट पाई। यही कारण रहा कि वह कुल 14 मैचों में से केवल 6 में जीत दर्ज कर पाई और 8 में उसे हार झेलनी पड़ी। इसके चलते पंत के नेतृत्व में टीम 12 अंकों (-0.376) के साथ IPL 2025 का संस्करण समाप्त करने को मजबूर हुई।