
भारत जोड़ो यात्राः कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने 24 समान विचारधारा वाली पार्टियों को श्रीनगर आमंत्रित किया
क्या है खबर?
भारत जोड़ो यात्रा के 30 जनवरी को कश्मीर में समापन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 24 समान विचारधारा वाली पार्टियों को श्रीनगर आमंत्रित किया।
खड़गे ने सद्भाव और समानता का संदेश देने के लिए सभी पार्टी अध्यक्षों को पत्र भेजा। पत्र में लिखा कि वर्तमान में भारत सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में विपक्ष को संसद और मीडिया में दबाया जा रहा है तब यात्रा लाखों लोगों से सीधे जोड़ रही है।
कार्यक्रम
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित होगा समापन कार्यक्रम
कांग्रेस ने कहा, 30 जनवरी को महात्मा गांधी की बरसी है और यह कार्यक्रम उनको समर्पित है। उन्होंने अपनी जिंदगी हिंसा और नफरत की विचारधारा के खिलाफ न्योछावर कर दी।
बता दें कि 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होगी। इस दिन राहुल गांधी वहां राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
इसके साथ ही यात्रा 3,330 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी। यात्रा इस समय पंजाब में है।