हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही, कुल्लू में बही गाड़ियां और मंडी में भूस्खलन
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश की वजह से तबाही मच गई है। कुल्लू में बारिश के कारण भूतनाथ नाला उफान पर आ गया, जिसमें कई गाड़ियां बह गईं।
मंडी में भी कई जगह से भूस्खलन की खबरें आ रही हैं, जिसका असर आवागमन पर पड़ा है। भूस्खलन से चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग बंद हो गया है।
स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश
कई जिलों में स्कूल बंद, आवागमन ठप
मौसम में खराबी को देखते हुए कुल्लू, शिमला, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में स्कूलों को बंद किया गया है। यहां भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है।
प्रदेश में 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 444 सड़कों पर बारिश और भूस्खलन की वजह से आवाजाही ठप है। ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी से परेशानी बनी हुई है।
कुल्लू उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से बाहर निकलने को लेकर सावधानी बरतने को कहा है।
ट्विटर पोस्ट
हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारी बारिश से तबाही
— Amit Pandey (@amitpandaynews) February 28, 2025
भूतनाथ नाले में बही कई गाड़ियां
कुल्लू के ही गांधी नगर में मलवे में दबी गाड़ियां
दो दिन से लगातार हो रही बारिश
हिमाचा में मौसम विभाग ने जानी किया है ऑरेंज अलर्ट।#HimachalPradesh pic.twitter.com/v2MCl5oXZU