कश्मीर और शिमला में बर्फबारी, हिमाचल प्रदेश में 200 से अधिक सड़कें बंद
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों और हिमाचल प्रदेश के शिमला में शुक्रवार को बर्फबारी हुई। इससे जहां श्रीनगर-जम्मू हाईवे को बंद करना पड़ा, वहीं कुछ उड़ानें भी प्रभावित हुईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिमला में भी 200 से अधिक सड़कों को हल्की से मध्यम बर्फबारी के कारण बंद कर दिया गया है और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित है। पर्यटन के लिए मशहूर कश्मीर के पहलगाम, गुलमर्ग, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, कुफरी और उत्तराखंड के केदारनाथ में भी बर्फबारी हुई।
श्रीनगर का तापमान माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शुक्रवार को माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक रात पहले 1.4 डिग्री सेल्सियस था। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 20 से 25 जनवरी के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। बर्फबारी के बाद इन राज्यों में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग पर्यटन में 30 से 70 प्रतिशत उछाल आने की संभावना जता रहे हैं।