
सनी देओल पर बड़ा दांव लगाएंगे फरहान अख्तर, ताबड़तोड़ एक्शन से लबरेज फिल्म की तैयारी
क्या है खबर?
सनी देओल पिछली बार फिल्म 'जाट' में दिखे थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की। हालांकि, हमेशा की तरह सनी ने अपने एक्शन अवतार से दर्शकों का दिल जीत लिया और फिर साबित कर दिया कि एक्शन के मामले में उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। अब जबरदस्त एक्शन दृश्यों से भरपूर उनकी नई फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारियां बाहर आई हैं। सबसे खास बात यह है कि उनकी इस फिल्म को फरहान अख्तर बना रहे हैं।
उत्साह
पहली बार फरहान और रितेश संग काम करने के लिए उत्साहित सनी
पिंकविला के मुताबिक, इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ। इसके जरिए सनी पहली बार फरहान के साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म उनके और रितेश सिद्धवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है। सनी को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और वह फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित हैं। इसमें सनी का वही मास एक्शन अवतार देखने को मिलेगा, जिसकी उम्मीद प्रशंसक उनसे करते हैं।
शूटिंग
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
इस फिल्म का निर्देशन बालाजी करेंगे और यह उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म होगी, जिन्होंने कई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। यह एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। दिसंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। एक्सेल भी यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहा है कि सनी के साथ उनकी पहली फिल्म दर्शकों को ऐसा जबरदस्त सिनेमाई अनुभव दे, जो कभी न भूलने वाला हो।
घोषणा
जल्द ही होगा फिल्म का आधिकारिक ऐलान
फिल्म की कास्टिंग पर काम चल रहा है। जल्द ही फिल्म के नाम और पहली झलक के साथ इसका आधिकारिक ऐलान होने वाला है। बात करें एक्सल एंटरटेनमेंट की तो इसके बैनर तले आने वाले 2 सालों में कई चर्चित फिल्में रिलीज होने वाली है। इसकी सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है 'डॉन 3', जिसमें रणवीर सिंह और कृति सैनन मुख्य भूमिका में हैं। उधर फरहान अभिनीत '120 बहादुर' और 'मिर्जापुर' भी कतार में है।
आगामी फिल्में
सनी देओल की आने वाली दूसरी फिल्में
सनी की फिल्म 'बॉर्डर 2' की राह भी दर्शक बेसब्री से देख रहे हैं। इसमें उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं। फिल्म को भूषण कुमार और जेपी दत्ता मिलकर बना रहे हैं। उधर उनकी फिल्म 'जाट' का सीक्वल 'जाट 2' भी आने वाला है। रणबीर कपूर अभिनीत 'रामायण' भी सनी के खाते से जुड़ी है, जिसमें वह भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले हैं।