LOADING...
बिहार के पटना में 'डॉग बाबू' नाम के कुत्ते ने बनवा लिया आवासीय प्रमाणपत्र, जांच शुरू
बिहार में कुत्ते के नाम से जारी हो गया आवास प्रमाण पत्र (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के पटना में 'डॉग बाबू' नाम के कुत्ते ने बनवा लिया आवासीय प्रमाणपत्र, जांच शुरू

लेखन गजेंद्र
Jul 28, 2025
12:17 pm

क्या है खबर?

बिहार की राजधानी पटना में एक कुत्ते के नाम से आवासीय प्रमाणपत्र जारी हुआ है, जिससे हड़कंप मच गया है। मसौढ़ी अंचल में 'डॉग बाबू' नाम से प्रमाणपत्र जारी हुआ है, जिसमें पिता का नाम 'कुत्ता बाबू' और मां का नाम 'कुतिया देवी' लिखा है। प्रमाणपत्र में फोटो के स्थान पर कुत्ते की तस्वीर लगी हुई है। प्रमाणपत्र 24 जुलाई को जारी किया गया है। मामले को लेकर सरकार की गंभीरता पर सवाल उठ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक

जवाब

मामले पर जिला प्रशासन ने दिया जवाब

सोशल मीडिया पर जब सरकार और प्रशासन की किरकिरी होने लगी तो पटना जिला प्रशासन ने इसका जवाब दिया है। एक्स पर लिखा, 'मसौढ़ी अंचल में डॉग बाबू के नाम से निवास प्रमाणपत्र रद्द कर दिया गया है। आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध FIR दर्ज की जा रही है। अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को विस्तृत जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। दोषी कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।'

ट्विटर पोस्ट

जिला प्रशासन ने दिया जवाब

विवाद

राजनीतिक विवाद गहराया

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। इससे पहले चुनाव आयोग मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करवा रहा है, जिसको लेकर राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि आयोग पुनरीक्षण के दौरान आधार और राशन कार्ड को नहीं बल्कि आवास प्रमाणपत्र को मान्य कर रहा है, ऐसे में ऐसे आवास प्रमाणपत्र की जानकारी सामने आने पर राजनीतिक विवाद गहरा गया है। बिहार में SIR के तहत 65 लाख मतदाताओं के नाम कट सकते हैं।