भारत बंद के दौरान पटना में लाठीचार्ज, पुलिसकर्मी ने गलती से प्रशासनिक अधिकारी को पीट दिया
बिहार के पटना से भारत बंद के दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसका सोशल मीडिया पर काफी मजाक बन रहा है। दरअसल, जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर बंद का समर्थन कर रहे लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने जिला प्रशासन के एक अधिकारी को ही लाठी जड़ दी। वीडियो में लाठी खाने वाले अधिकारी उप-जिला मजिस्ट्रेट बताए जा रहे हैं।
बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया, स्कूल रहे बंद
बिहार के पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हाजीपुर, मोतिहारी, वैशाली, दरभंगा समेत कई जिलों में बंद का असर दिखाई दे रहा है। यहां बंद के समर्थन में लोगों ने राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग को बंद कर दिया है और सड़क के बीच में तंबू लगाकर भाषण दे रहे हैं। पुलिस को कई जगह लाठीचार्ज करना पड़ा। बक्सर और मोतिहारी में ट्रेन रोक दी गई हैं और बाजार बंद है। प्रदेश में एहतियातन स्कूल बंद किए गए हैं।
बिहार में प्रशासनिक अधिकारी को पड़ गई लाठी
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ हो रहा है प्रदर्शन
2004 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि SC की उप-श्रेणी नहीं बनाई जा सकती। कोर्ट ने ये भी कहा कि राज्यों के पास ये करने का अधिकार नहीं, केवल राष्ट्रपति अधिसूचित कर सकते हैं। अब कोर्ट ने अपने फैसले को पलट दिया। कोर्ट ने राज्यों को अधिकार दिया है कि SC और ST के उत्थान के लिए उप-श्रेणियां बनाकर कोटे के अंदर कोटा बना सकती है। इसके विरोध में SC, ST और OBC समूह के लोग सड़क पर हैं।