Page Loader
बिहार: व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया
व्यवसायी गोपाल खेमका कथित तौर पर भाजपा से जुड़े थे

बिहार: व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया

लेखन गजेंद्र
Jul 08, 2025
09:25 am

क्या है खबर?

बिहार के पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या में शामिल आरोपी विकास उर्फ राजा को पुलिस ने मंगलवार तड़के मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, विशेष जांच दल और विशेष कार्य बल (STF) की टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी, तभी उसका सामना पटना के मालसलामी इलाके में विकास से हुआ। पुलिस का कहना है कि विकास ने उनको देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया।

हत्याकांड

खेमका की हत्या के समय शूटर के साथ मौजूद था विकास

पुलिस का कहना है कि मालसलामी इलाके में पुलिस गुप्त सूचना के बाद पहुंची थी, जहां विकास के छिपे होने की खबर थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विकास अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री में शामिल था। वह व्यवसायी खेमका की हत्या के दिन शूटर उमेश के साथ था। बता दें, पुलिस मुख्य आरोपी उमेश को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दो अन्य आरोपियों को STF और पटना पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।

हत्या

आवास के बाहर मारी गई थी व्यवसायी खेमका को गोली

व्यवसायी खेमका की 4 जुलाई की रात 11:40 बजे उनके पटना स्थित आवास के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के समय खेमका कार में थे, तभी एक शूटर ने नजदीक से गोली चलाई और फरार हो गया। खेमका बिहार में मगध अस्पताल और कई पेट्रोल पंप के मालिक थे। वे कथित तौर पर भाजपा से जुड़े हुए थे। सात साल पहले उनके बेटे की हाजीपुर में जमीन विवाद में हत्या हुई थी।

जानकारी

हत्या से नीतीश कुमार की सरकार मुश्किल में पड़ी

व्यवसायी की हत्या से भाजपा और जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सरकार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के सवालों का जवाब देना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हत्या के तुरंत बाद राज्य में कानून व्यवस्था की एक बड़ी बैठक की थी।