Page Loader
पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या: जानिए अब तक क्या-क्या सामने आया
पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या: जानिए अब तक क्या-क्या सामने आया

Jul 08, 2025
12:44 pm

क्या है खबर?

बिहार के पूर्णिया जिले के टेटगमा गांव में डायन होने के शक में 250 से अधिक ग्रामीणों द्वारा महिला समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या किए जाने के मामले ने झंकझौर दिया है। इस मामले में पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम करा दिया और उनका सामूहिक अंतिम संस्कार भी कर दिया। इस मामले में अब एक 12 वर्षीय चश्मदीद गवाह भी सामने आया है। आइए जानते हैं उसने क्या कुछ बताया है।

पृष्ठभूमि

कैसे हुई थी यह हृदय विदारक घटना?

पुलिस के अनुसार, कुछ ग्रामीणों को सीता देवी (48) पर डायन होने का शक था। रविवार रात गांव के मुखिया (मर्रर) नकुल उरांव की अगुवाई में हुई पंचायत में सीता को डायन मानकर उसके परिवार के खिलाफ तालीबानी फरमान सुनाया गया था। इसके बाद 250 से अधिक ग्रामीणों ने हमला कर सीता के साथ उनके पति बाबूलाल उरांव (50), सास कांतो देवी (65), बेटा मंजीत उरांव (25) और बहू रानी देवी (23) से मारपीट कर उन्हें जिंदा जला दिया।

खुलासा

बाबूलाल का 12 वर्षीय बेटा बना चश्मदीद गवाह

पुलिस अधीक्षक (SP) स्वीटी सहरावत ने बताया कि वारदात के समय बाबूलाल का 12 वर्षीय बेटा सोनू छिपकर सब कुछ देख रहा था। गनीमत रही कि भीड़ की नजरों से वह बच गया, नहीं तो इसकी भी हत्या हो जाती। उसने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे 70-80 ग्रामीणों ने उनके घर पहुंचकर कर उसके घरवालों पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया था। उस दौरान वह बचाने के लिए दीवार के पीछे छिप गया था।

हत्या

ग्रामीणों ने कैसे की 5 लोगों की हत्या?

सोनू ने पुलिस को बताया कि ग्रामीणों ने उसके परिवार वालों के साथ करीब 3 घंटे तक मारपीट की। रात करीब 1 बजे ग्रामीणों ने उसे पिता, मां, भाई, भाई, और दादी को एक खंभे से बांध दिया। इसके बाद सभी पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। उसने बताया कि घटना के बाद एक महिला ने उसे वहां से जाने के लिए कहा था। उसने कहा था कि वह नहीं जाएगा तो ग्रामीण उसे भी जला देंगे।

शव

ग्रामीणों ने शवों को लगाया ठिकाने

SP सहरावत ने बताया कि ग्रामीणों ने वारदात के बाद एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए शवों को एक किलोमीटर दूर ईंट भट्टे के पास स्थित पोखर में ले जाकर दफना दिया। आरोपियों ने अन्य ग्रामीणों को भी इस घटना के संबंध में किसी को कुछ न बताने की चेतावनी दे दी। इसके चलते ग्रामीणों ने चुप्पी साध ली। SP ने बताया कि एक अन्य ग्रामीण की सूचना पर पुलिस को घटना की जानकारी मिली और उसके बाद कार्रवाई शुरू की गई।

कार्रवाई

पुलिस अब तक क्या की कार्रवाई?

SP सहरावत ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों से सख्ती से पूछताछ कर शवों का पता लगाया और उन्हें बरामद कर लिया। उसके बाद मेडिकल बोर्ड से वीडियोग्राफी कराते हुए शवों का पोस्टमार्टम कराया और फिर अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक मर्रर नकुल उरांव और ट्रैक्टर चालक समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी तरह 23 नामजद और 150 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

SIT

पुलिस ने मामले की जांच के लिए गठित की SIT

SP सहरावत ने बताया कि मामले की त्वरित जांच के लिए पूर्णिया सदर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। इसमें जिले के अन्य अनुभवी पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर अन्य आराेपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।