Page Loader
बिहार में नीतीश कुमार का चुनावी दांव, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा
बिहार में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण (तस्वीर: एक्स/@Nitishkumar)

बिहार में नीतीश कुमार का चुनावी दांव, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा

लेखन गजेंद्र
Jul 08, 2025
12:41 pm

क्या है खबर?

बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दांव चला है। उन्होंने मंगलवार को बिहार सरकार के तहत निकलने वाली सभी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। यह फैसला पटना में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। संभवत: इसे चुनाव के बाद लागू किया जा सकता है। राज्य सरकार ने महिला आरक्षण केवल स्थानीय महिलाओं को देने की बात कही है।

घोषणा

स्थायी निवासियों के लिए होगा आरक्षण

नीतीश ने एक्स पर लिखा कि राज्य सरकार की सभी नौकरियों में सभी श्रेणियों, स्तरों और सभी प्रकार के पदों पर सीधी भर्ती में बिहार की मूल निवासी महिला उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण होगा। उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार सभी विभागों और स्तरों पर सार्वजनिक सेवाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के प्रयास में लगी है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक महिलाएं बिहार में शासन और प्रशासन में बड़ी भूमिका निभाएं।

आयोग

बिहार युवा आयोग का भी गठन

महिला आरक्षण के साथ ही भाजपा और जनता दल यूनाइटेड (JDU) की गठबंधन सरकार ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए बिहार युवा आयोग के गठन की भी घोषणा की है। यह एक नया वैधानिक निकाय होगा, जिसे राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर देने, प्रशिक्षित करने, सशक्त और सक्षम बनाने के लिए बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है।

गठन

कैसे काम करेगा बिहार युवा आयोग?

आयोग युवाओं के कल्याण और उनके उत्थान के मामलों पर सरकार को सलाह देगा। साथ ही बेहतर शिक्षा और रोजगार के लिए सरकारी विभागों के साथ समन्वय करेगा। आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और 7 सदस्य होंगे, जिनकी आयु 45 वर्ष से कम होगी। आयोग नजर रखेगा कि राज्य में निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिले और राज्य के बाहर अध्ययन या रोजगार कर रहे बिहारी छात्रों और श्रमिकों के हितों की रक्षा हो।

ट्विटर पोस्ट

नीतीश कुमार ने एक्स पर जानकारी दी

जानकारी

युवा आयोग शराब और नशे पर भी अंकुश लगाएगा

बिहार युवा आयोग राज्य में शराब और मादक द्रव्यों के सेवन जैसी सामाजिक बुराइयों पर भी अंकुश लगाने के लिए काम करेगा। वह ऐसे मामलों में रोकधाम कार्यक्रम तैयार कर सरकार को सिफारिश करेगा।