गाजियाबाद: तीन युवकों ने फंदे से लटकाकर की कुत्ते की हत्या, पुलिस ने भेजा नोटिस
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तीन युवकों द्वारा एक कुत्ते की फांसी के फंदे से लटकाकर हत्या करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
सोमवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवकों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए पुलिस थाने पर बुलाया है। पुलिस अब कुत्ते को फंदे से लटकाकर मारने का कारण पता लगाने में जुटी है। इधर, कुत्ते के मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था घटना का वीडियो
गाजियाबाद देहात के पुलिस अधीक्षक (SP) ईरज राजा ने बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। उसमें दो युवक कुत्ते को फांसी के फंदे पर लटकाए दिख रहे हैं।
SP ने बताया कि उन्होंने हाथों में रस्सी का सिरा भी पकड़ रखा है जिसे दोनों अपनी ओर पूरी ताकत से खींच रहे हैं। इस दौरान एक तीसरा युवक भी वहां मौजूद होता है और वह दोनों युवकों से लगातार बातें करता नजर आता है।
घटना
लोनी इलाके की ट्रॉनिका सिटी की है घटना
SP राजा ने बताया कि कुत्ते का दम घुटने पर युवक आराम से खड़े होकर बात करने लग जाते है। उस दौरान कुत्ता फंदे पर लटका रहता है और दम घुटने से उसकी मौत हो जाती है।
उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच करने पर सामने आया कि यह घटना तीन महीने पहले लोनी इलाके की ट्रॉनिका सिटी में घटित हुई थी। उसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।
परेशान
कुत्ते से परेशान थे ग्रामीण
SP राजा ने बताया कि यह मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिसे कुत्ते को फंदे पर लटकाया गया, उससे गांव के लोग परेशान थे।
ग्रामीण सुमित ने बताया कि कुत्ता बच्चों, बुजुर्गों सहित कई लोगों को काट चुका था। उसे कोई बीमारी हो गई थी और उसके बाद वह पागल सा हो गया था। इसके बाद युवकों और अन्य लोगों ने मिलकर उसे मारने की योजना बनाई थी।
कार्रवाई
मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट में दर्ज किया मामला
SP राजा ने बताया कि भले ही कुत्ता बीमार था और कई लोगों को काट चुका था, लेकिन उसकी हत्या करना एक संगीन अपराध है। इस तरह से किसी भी बेजुबान जानवर को नहीं मारा जा सकता है। कुत्ता मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।
इधर, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग कुत्ते की हत्या करने वाले युवकों के खिलाफ भड़ास निकाल रहे हैं। अधिकतर ने घटना की निंदा की है।
प्रावधान
नोएडा प्राधिकारण ने किया जुर्माने का प्रावधान
बता दें कि पालतू कुत्तों के हमलों के मामले बढ़ने को देखते हुए नोएडा प्राधिकारण ने 1 मार्च, 2023 से पालतू कुत्ते या बिल्ली के हमला करने पर मालिक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाने और घायल के उपचार की जिम्मेदारी देने का प्रावधान किया है।
प्राधिकरण ने पालतू कुत्तों और बिल्लियों का पंजीयन कराना भी अनिवार्य किया है। इसके अलावा उन्हें नियमित रूप से वैक्सीनेशन के भी ले जाना होगा। ऐसा न करने पर 2,000 रुपये का जर्माना लगेगा।
पुनरावृत्ति
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
बेजुबान जानवरों की हत्या करने की घटना पहले भी सामने आ चुकी है। महाराष्ट्र के बीड जिले में गत शुक्रवार को एक युवक ने पड़ोसी विकास बंसोड़े के पालतू कुत्ते के भौंकने पर कथित तौर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी।
यह घटना भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।