
चिदंबरम पहलगाम हमले पर बोले- आतंकवादियों के पाकिस्तानी होने का सबूत नहीं; भाजपा ने साधा निशाना
क्या है खबर?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने अपने मीडिया साक्षात्कार में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बयान दिया है, जिससे भाजपा बुरी तरह नाराज हो गई है। भाजपा नेताओं ने चिदंबरम पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का आरोप लगाया है और सवाल उठाया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हमेशा पाकिस्तान का बचाव क्यों करते हैं। इसके जवाब में चिदंबरम ने भाजपा नेताओं पर बयान को कांट-छांट कर प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है।
बयान
चिदंबरम ने क्या कहा था?
चिदंबरम ने सरकार पर तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे इस तथ्य को छिपा रहे हैं कि हमने सामरिक गलतियां की हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की भूमिका पर भी सवाल उठाया, "NIA बताने को तैयार नहीं कि उसने क्या किया। क्या उन्होंने आतंकवादियों की पहचान की, वे कहां से आए थे? वे स्थानीय आतंकवादी हो सकते हैं। आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है।"
निशाना
भाजपा नेताओं ने निशाना साधा
भाजपा नेता अमित मालवीय ने चिदंबरम की टिप्पणी साझा कर एक्स पर लिखा, 'पूर्व गृह मंत्री और कुख्यात "भगवा आतंकवाद" सिद्धांत के मूल समर्थक चिदंबरम एक बार फिर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस बार पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देने के लिए दौड़ पड़ी है। ऐसा क्यों है कि जब भी हमारी सेनाएं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती हैं, तो कांग्रेस नेता इस्लामाबाद के बचाव पक्ष के वकील ज्यादा लगते हैं?'
जवाब
विरोध के बाद चिदंबरम ने अपनी बात कही
भाजपा नेताओं द्वारा चिदंबरम पर निशाना साधने के बाद उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा की है। इसमें चिदंबरम ने लिखा, 'ट्रोल कई तरह के होते हैं और गलत सूचना फैलाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। सबसे बुरा ट्रोल वह होता है जो पूरा रिकॉर्ड किया हुआ इंटरव्यू दबा देता है, दो वाक्यों को हटा देता है, कुछ शब्दों को म्यूट कर देता है और वक्ता को काले रंग में रंग देता है!'