
बिहारः लालू यादव के खिलाफ CBI ने फिर शुरू की रेलवे परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच
क्या है खबर?
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक बार फिर रेलवे परियोजना में कथित भ्रष्टाचार की जांच शुरू कर दी है।
मामले में लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बेटी चंदा और रागिनी यादव का नाम भी शामिल है।
मामला लालू के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की पहली सरकार में रेलमंत्री रहने के दौरान परियोजना के आवंटन से जुड़ा है। CBI ने मामले की जांच 2018 में शुरू की थी।
मामला
मई, 2021 में सबूतों के अभाव में बंद हो गई थी फाइल
NDTV के मुताबिक, CBI ने यह जांच मई, 2021 में बंद कर दी थी। सूत्रों ने बताया कि आरोपों से कोई मामला नहीं बनाया गया।
यह जांच तब शुरू हुई है जब कुछ माह पहले ही भाजपा से गठबंधन तोड़कर उसकी सहयोगी नीतीश कुमार ने लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पार्टी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना ली है।
लालू पर रेलमंत्री रहते परियोजना का ठेका देने के एवज में घूस लेने का आरोप था।