बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले दिलीप जायसवाल का मंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान
क्या है खबर?
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
उम्मीद है कि आज शाम को राज्यपाल नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
इससे ठीक पहले राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि जायसवाल बिहार भाजपा के अध्यक्ष भी हैं और उन्होंने 'एक व्यक्ति, एक पद' की नीति के तहत यह फैसला लिया है।
बयान
जायसवाल ने क्या दिया बयान?
जायसवाल ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा, "भाजपा का सिद्धांत है कि एक व्यक्ति एक पद। इसलिए मैं आज मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं आज मंत्री पद से इस्तीफा दूंगा और एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के तहत भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाऊंगा। मैं आभारी हूं कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पार्टी की राज्य इकाई की जिम्मेदारी दी है। मैं पार्टी हित में काम करते हुए शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों को पूरा करूंगा।"
प्रयास
राजस्व विभाग में कई सुधार लाने का प्रयास किया- जायसवाल
जायसवाल ने कहा, "मैने बहुत ईमानदारी के साथ काम करने का प्रयास किया है कि बिहार में मुझे ईमानदार मंत्री के रूप में जाना जाता रहे। हमने राजस्व विभाग में कई सुधार लाने का प्रयास किया है। मैने राजस्व विभाग में करीब 14 करोड़ पन्नों का डिजिटल सिस्टम तैयार कराया है।"
उन्होंने कैबिनेट विस्तार पर कहा, "यह मुख्यमंत्री विशेषाधिकार है और वह निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। जल्द ही कैबिनेट विस्तार को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Patna, Bihar: BJP State President Dilip Kumar Jaiswal says, "Today, following the principles of the Bharatiya Janata Party, I have resigned from the position of Revenue Minister and submitted my resignation..." pic.twitter.com/FLfH8haszU
— IANS (@ians_india) February 26, 2025