
'हमारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा', देशभक्ति की भावना जगा देंगे ये डायलॉग्स
क्या है खबर?
हर हिन्दुस्तानी के लिए स्वतंत्रता दिवस का मौका बेहद खास होता है। बॉलीवुड में भी कई बार देशप्रेम का रंग देखने को मिल चुका है। हम सभी के मन में देशभक्ति फिल्मों के लिए अलग सम्मान होता है।
कई देशभक्ति फिल्में तो ऐसी हैं जिनका एक-एक संवाद और गाने आपके रौंगटे खड़े कर देंगे।
आज हम आपके सामने कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके डायलॉग्स सुन आप भी देशभक्ति के रंग में डूब जाएंगे।
#1
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
2019 में रिलीज हुई यह फिल्म 2016 में हुए उरी हमले पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
उरी हमले पर बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। फिल्म को बेहद खूबसूरती से दर्शकों के सामने पेश किया। वहीं इसके डायलॉग्स ने खूब कमाल दिखाया।
फिल्म का डायलॉग "ये नए जमाने का हिन्दुस्तान हैं, ये घर में घुसेगा भी और मारेगी भी।" हर किसी की जुबां पर चढ़ा हुआ है।
#2
चक दे! इंडिया
शाहरुख खान के फिल्मी करियर में इसे सबसे शानदार फिल्मों में से एक कहा जा सकता है। शाहरुख ने जिस तरह फिल्म में कबीर खान का किरदार निभाया वह आपकी आंखे नम कर देगा।
इस फिल्म का डायलॉग "मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं ना दिखाई देते हैं... मुझे सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है 'इंडिया'।" आज भी अक्सर दर्शकों की जुबां से सुनने को मिल जाता है।
#3
रंग दे बसंती
आमिर खान के अभिनय से सजी इस फिल्म ने 2006 में सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म को बॉलीवुड की बेहतरीन देशभक्ति वाली फिल्म कहा जा सकता है। फिल्म के कई गाने और डायलॉग्स जब भी सुने जाते हैं यह मन में एक भाव पैदा कर देते हैं।
फिल्म के कुछ जबरदस्त डायलॉग्स में से एक है- "अब भी जिसका खून ना खौले वो खून नहीं पानी है, जो देश के काम ना आए वो बेकार जवानी है।"
#4
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
2004 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, बॉबी देओल और दिव्या खोसला कुमार जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए। देशप्रेम पर बनी इस फिल्म में भारतीय आर्मी का गजब जोश और जज्बा देखने को मिला।
फिल्म के कई डायलॉग्स आपका दिल जीत लेंगे। इन्हीं में से एक है "आओ झुककर सलाम करें उन्हें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है... किस कदर खुशनसीब हैं वो लोग, खून जिनका वतन के नाम आता है।"
#5
बॉर्डर
1997 में रिलीज हुई इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे कई सितारे अहम किरदारों में नजर आए। इस फिल्म को जितनी बार भी देखो देशभक्ति की भावना आपके मन में उमड़ने लगती है।
फिल्म के कई डायलॉग्लस आज भी लोकप्रिय है, जिनमें से एक है "हम तो किसी की धरती पर नजर भी नहीं डालते। लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुपचाप देखते रहे।"