पशु चिकित्सक से अभद्रता को लेकर फंसी भाजपा सांसद मेनका गांधी, जमकर हो रहा विरोध
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी को एक पशु चिकित्सक से फोन पर अभद्रता किए जाने का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन (IVA) ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। इसी तरह पशु चिकित्सकों द्वारा उनके खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
मेनका ने कुत्ते के इलाज को लेकर की पशु चिकित्सक से अभद्रता
सोशल मीडिया पर वायरल मेनका गांधी के ऑडियो में उन्हें कुत्ते का इलाज कर रहे सीतापुर के एक पशु चिकित्सा से अनावश्यक रूप से कुत्ते का पैर काटने को लेकर अभद्रता करते हुए सुना जा सकता है। हालांकि, डॉक्टर प्रक्रिया को उपचार के लिए जरूरी बताता है। इसके बाद भी मेनका पशु चिकित्सक से अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करती है। इतना ही नहीं वह उन्हें लाइसेंस रद्द करने और उपचार नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी देती है।
IVA ने मामले को बताया गंभीर चिंता का विषय
मामले में IVA ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेजकर इसे गंभीर चिंता का विषय करार दिया है। IVA ने पत्र में लिखा, 'मेनका गांधी अमूमन देश भर के तमाम पशु चिकित्सकों को फोन लगाकर धमकाती हैं। वह जिस तरह की भाषा का उपयोग करती हैं वो अमर्यादित और असंसदीय है।' पत्र में आगे लिखा गया है, 'हम आपसे मामले पर ध्यान देने और सांसद के खिलाफ कार्रवाई की अपील करते हैं, ताकि सांसद की छवि समाज में खराब न हो।'
देशभर के पशु चिकित्सकों ने मनाया 'ब्लैक डे'
IVA ने मामले में देशभर के पशु चिकित्सकों को पत्र भेजकर बुधवार को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। इसमें सभी पशु चिकित्सक मेनका गांधी की अभद्रता के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पत्र में कहा गया है, 'यदि मेनका गांधी अपना रवैया नहीं बदलती है और देश के पशु चिकित्सकों पर अभद्र टिप्पणियां करना बंद नहीं करती है तो IVA अपने विरोध को और अधिक तेज करेगा।'
लोगों ने ट्विटर पर मेनका से की माफी मांगने की मांग
कई पशु चिकित्सक और यूजर्स द्वारा टि्वटर पर मेनका गांधी का विरोध करने के बाद अब #BoycottManekaGandhi ट्रेंड हो रहा है। इसमें लोग मेनका से अपने दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगने को कह रहे हैं। डॉ. मयंक एन पटेल नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, 'पशु चिकित्सकों और उनके पेशे को लेकर सरकार के जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह की टिप्पणी करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से अनुचित है।'
पूर्व में भी विवादों में घिरी रही है मेनका गांधी
पूर्व केंद्रीय मंत्री गांधी ने पहले भी इस तरह के विवादों को जन्म दे चुकी है। एक अन्य वायरल ऑडियो क्लिप के अनुसार उन्होंने हाल ही में एक पुलिस अधिकारी को कुत्ते की टांग तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने और उसे थप्पड़ मारने को कहा था। इस साल की शुरुआत में उन्होंने बेंगलुरू के एक व्यवसायी को यौन उत्पीड़न की शिकायतों के साथ गालियां देते हुए उन्हें परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी।