प्रधानमंत्री के साथ बैठक में शीर्ष पर होगा जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा- गुलाम नबी आजाद
जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली इस बैठक के एजेंडे में शीर्ष पर होगी। उन्होंने कहा कि संसद में भी यह वादा किया गया था कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा। हालांकि अनुच्छेद 370 की बहाली पर उन्होंने अपना रुख साफ नहीं किया और कहा कि इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।
प्रधानमंत्री ने 24 जून को बुलाई है बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर की पार्टियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। NC, PDP, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP), CPIM, भाजपा और कांग्रेस आदि को इस बैठक में बुलाया गया है और सभी इसमें शामिल होने की पुष्टि कर चुके हैं। इस बैठक के एजेंडे को लेकर अटकलें तेज हैं और कोई इसे विधानसभा चुनाव तो कोई राज्य के दर्जे से जोड़कर देख रहा है। सरकार इसमें परिसीमन अभ्यास पर भी चर्चा कर सकती है।
आजाद बोले- सबसे पहली मांग राज्य के दर्जे की
इन अटकलों के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके गुलाम नबी आजाद ने साफ किया है कि उनकी तरफ से पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली बैठक के एजेंडे में सबसे ऊपर होगी। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा, "सबसे ऊंची डिमांड स्टेटहुड (राज्य का दर्जा) की होगी। ये एजेंडे में सबसे ऊपर होगा। संसद के पटल पर भी इसका वादा किया गया था। पूर्ण राज्य, उपराज्यपाल वाला राज्य नहीं।"
अनुच्छेद 370 पर ये बोले आजाद
अनुच्छेद 370 की बहाली पर आजाद ने कहा, "मैं जम्मू और कश्मीर दोनों जगह के कांग्रेस नेताओं से इस पर चर्चा कर रहा हूं। इसके बाद मैं हमारे पार्टी नेतृत्व- कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह- और जो साथी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से इससे संबंधित रहे हैं, उनका मार्गदर्शन लूंगा। इसलिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। हां, मैं ये कह सकता हूं कि पूर्ण राज्य का दर्जा एजेंडे में शीर्ष पर होगा।"
आजाद ने की बैठक बुलाने के सरकार के फैसले की प्रशंसा
आजाद ने जम्मू-कश्मीर की पार्टियों के साथ बैठक बुलाने के केंद्र सरकार के फैसले के प्रशंसा भी की और कहा कि चूंकि बैठक आमने-सामने शारीरिक रूप में होगी, इसलिए मामले पर खुलकर चर्चा करने का मौका मिला।
आज बैठक के लिए पार्टी का रुख तय करेगा कांग्रेस समूह
अखबार के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस का जम्मू-कश्मीर नीति योजना समूह आज एक महत्वपूर्ण बैठक करेगा और इसमें प्रधानमंत्री के साथ की बैठक के लिए पार्टी के रुख को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस समूह में आजाद के अलावा मनमोहन सिंह, करण सिंह, पी चिदंबरम, पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल, तारिक हामिद कर्रा और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख गुलाम अहमद मीर शामिल हैं। अहमद मीर को भी प्रधानमंत्री की बैठक का न्यौता आया है।
कांग्रेस के आधिकारिक रुख से मेल खाता है गुलाम नबी का बयान
बता दें कि राज्य सभा के नेता विपक्ष रह चुके गुलाम नबी आजाद अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के कड़े आलोचक रहे हैं, हालांकि उनका मौजूदा बयान कांग्रेस के आधिकारिक रुख से मेल खाता है। अब तक कांग्रेस आधिकारिक तौर पर जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने और राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने पर ज्यादा जोर देती आई है और अनुच्छेद 370 की बहाली पर उसने कुछ नहीं कहा है।