अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की 'M-योग' मोबाइल ऐप
पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं और योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सारी दुनिया जब कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है, तो ऐसे मुश्किल वक्त में आंतरिक शक्ति देने के लिए योग 'उम्मीद की किरण' बना हुआ है। इस साल योग दिवस पर प्रधानमंत्री ने नई 'M-योग' (M-Yoga) ऐप लॉन्च की है, जिसकी मदद से ज्यादा लोगों को योग से जोड़ा जाएगा।
WHO के साथ मिलकर ऐप लाया भारत
सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने M-योग ऐप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ मिलकर मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग और आयुष मंत्रालय ने महत्वपूर्ण कदम M-योग ऐप लॉन्च करते हुए उठाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि M-योग ऐप्लिकेशन में सामान्य योग प्रोटोकॉल से जुड़ी योग ट्रेनिंग यूजर्स को दी जाएगी और योग से जुड़े ढेर सारे वीडियोज दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में दिखाए जाएंगे।
इसलिए लॉन्च की गई M-योग ऐप्लिकेशन
अपने संबोधन में M-योग ऐप के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "M-योग ऐप मॉडर्न टेक्नोलॉजी और प्राचीन विज्ञान के मेल का बेहतरीन उदाहरण है।" उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यह ऐप्लिकेशन दुनियाभर में योग को बढ़ावा देने में जरूरी भूमिका निभाएगी और 'वन वर्ल्ड, वन हेल्थ' के मोटो को सफल बनाने में मददगार साबित होगी।" ऐप लॉन्च के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'योग से सहयोग तक' का मंत्र हमें आने वाले भविष्य का रास्ता दिखाएगा।
अपनी भाषा में सीख पाएंगे योग
योग सिखाने वाली ढेरों ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर मौजूद हैं लेकिन बिना एक्सपर्ट के उनकी मदद से योग करना सुरक्षित नहीं होता। इसके अलावा ज्यादातर ऐप्स इंग्लिश में ही योग की जानकारी देती हैं। M-योग ऐप WHO के साथ मिलकर तैयार की गई है, यानी कि इसमें जरूरी मानकों का ध्यान रखा गया है। इस ऐप में यूजर्स को अपनी भाषा में ट्रेनिंग मिलेगी और वे वीडियो देखकर योग की प्रक्रिया आसानी से दोहरा सकेंगे।
अपने घर में रहकर करें योग
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल कोरोना वायरस संक्रमण जैसी चुनौती के चलते योग से जुड़े बड़े आयोजन और पब्लिक इवेंट्स नहीं हो रहे हैं। इसके बावजूद लोगों को घरों में रहकर योग करने की सलाह दी जाती है और योग को लेकर लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेडिकल साइंस भी इलाज के साथ-साथ 'हीलिंग' पर जोर देता है और योग हीलिंग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं M-योग ऐप
M-योग ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों पर लिस्ट कर दिया गया है। यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए लॉन्च की गई है और आप इसे 'WHO M-Yoga' नाम से सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं।