चक्रवात रेमल से बांग्लादेश और भारत में 16 लोगों की जान गई, बिजली आपूर्ति बाधित
साल के पहले चक्रवाती तूफान रेमल ने बांग्लादेश और भारत में काफी कहर बरपाया है। दोनों देशों में चक्रवात की वजह से करीब 16 लोगों की मौत हुई है। रॉयटर्स के मुताबिक, दोनों देशों के तटीय इलाकों में बसे लोगों को इससे नुकसान पहुंचा है। साथ ही लाखों लोगों के यहां बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। तूफान 135 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से रविवार देर रात बांग्लादेश के मोंगला और बंगाल के सागर द्वीप क्षेत्र को पार कर गया था।
पश्चिम बंगाल में हुई है 6 की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, तूफान से बांग्लादेश में 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6 लोगों की जान पश्चिम बंगाल में गई है। बांग्लादेश में कुछ लोगों की मौत राहत शिविरों में जाते समय, कुछ की डूबने से और कुछ की मलबे में दबने से हुई है। पश्चिम बंगाल में 4 लोगों की मौत बिजली गिरने से और 2 लोगों की मौत कोलकाता में दीवार ढहने से हुई। यहां 1,200 बिजली के खंभे तूफान से उखड़ गए हैं।
कुछ राज्यों में दिख सकता है असर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मानसून से पहले आए इस चक्रवात का असर कई राज्यों में दिखाई देगा। ओडिशा और बंगाल में 28 मई को भारी बारिश हो सकती है। असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में भी 28 मई को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के 6 से अधिक जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।