बांग्लादेश: चटगांव में निजी कंटेनर डिपो में आग से 35 की मौत, 450 से अधिक झुलसे
बांग्लादेश के चटगांव में शनिवार रात एक निजी कंटेनर डिपो में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 450 से अधिक झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद हादसे में झुलसे लोगों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। इधर, चटगांव प्रशासन कंटेनर डिपो में आग लगने के कारणों की जांच में जुटा हुआ है।
कैमिकल के कारण आग लगने की जताई जा रही आशंका- आलम
चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल (CMCH) पुलिस चौकी के उप निरीक्षक (SI) नूरुल आलम का कहना है कि शनिवार रात करीब 9 बजे सीताकुंडा उपजिला के कदमरासुल इलाके में स्थित बीएम कंटेनर डिपो में अचानक बाद आग लग गई। इसके बाद जैसे ही दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया तो एक तेज धमाका हुआ और आग फिर से भड़क गई। उन्होंने बताया कि कंटेनर डिपो में किसी कैमिकल के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
देर रात हुए तेज धमाके के बाद दूसरे कंटेनर तक पहुंची आग- आलम
आलम ने बताया कि रात करीब 11:45 बजे डिपो में एक और बड़ा धमाका हुआ और आग एक कंटेनर दूसरे तक पहुंच गई। इससे आलात बेहद खराब हो गए। एक चश्मदीद के अनुसार, आग लगने के समय डिपो काफी हद तक खाली था। इसके बाद दमकलकर्मी, पुलिसकर्मी और अन्य बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। उसी दौरान केमिकल से भरे कंटेनरों में विस्फोट होने से कई पुलिसकर्मी, दमकलकर्मी और बचावर्मियों की मौत हो गई।
अब तक हुई 35 लोगों की मौत की पुष्टि
SI आलम ने बताया कि हादसे के बाद से CMCH की मोर्चरी में अब तक 35 लोगों के शव पहुंच चुके हैं। मृतकों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो सकती है। इसी तरह चटगांव स्वास्थ्य और सेवा विभाग के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम ने बताया कि इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उनमें से कम से कम 350 घायलों को CMCH में उपचार चल रहा है। शेष घायलों को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
चार किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज- सिकदर
चटगांव अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के सहायक निदेशक मोहम्मद फारुक हुसैन सिकदर ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज चार किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इससे लोगों में दहशत फैल गई। इसके अलावा आस-पास के घरों की खिड़कियों के शीशे तक टूट गए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में आग बुझाने के काम में 19 दमकलें लगी हुई है। इसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए छह एंबुलेंस भी तैनात है।
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हादसे पर जताया शोक
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हादसे में हुई लोगों की मौत पर शोक जताया और बचाव अभियान के लिए सभी सुविधाएं जुटाने का आदेश दिया। इसी तरह अधिकारियों को घटना की उच्च स्तरीय जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। इधर, संभागीय आयुक्त अशरफ उद्दीन ने बताया कि सरकार ने मृतकों के परिजनों को 560 डॉलर (करीब 50,000 टका) और घायलों को 224 डॉलर (करीब 20,000 टका) देने की घोषणा की है।