
दिल्ली-वाराणसी की इंडिगो उड़ान में बम की धमकी से अफरातफरी, यात्रियों को आपातकालीन दरवाजे से उतारा
क्या है खबर?
स्कूलों और हवाई अड्डों के बाद अब इंडिगो एयरलाइंस के विमान में बम रखा होने की धमकी से मंगलवार को अफरातफरी मच गई।
बम की धमकी दिल्ली से वाराणसी के बीच उड़ने वाली इंडिगो 6E2211 उड़ान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिली थी।
सूचना के बाद चालक दल के सदस्यों ने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया और आपातकालीन दरवाजे से सभी को उतारा गया। कुछ यात्री जल्दबाजी में विमान से कूदते भी नजर आए।
धमकी
शौचालय में टिश्यू पेपर पर लिखा मिला था "बम"
दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 5:35 बजे दिल्ली-वाराणसी इंडिगो विमान में बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद विमान को खाली कराया गया।
उन्होंने बताया कि मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड भी पहुंच गया। इसके बाद विमान को हवाई अड्डे के आइसोलेशन-बे में लेकर जांच की गई।
इंडिगो ने एक बयान में बताया कि विमान के शौचालय में टिश्यू पेपर पर "बम" लिखा हुआ मिला था, जिसके बाद अलर्ट जारी किया गया।
ट्विटर पोस्ट
विमान के आपातकालीन द्वार से उतरते यात्री
#WATCH दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2211 में बम की धमकी मिलने के बाद यात्रियों को आपातकालीन दरवाजे से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं, फ्लाइट की जांच की जा रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
(वायरल वीडियो की पुष्टि विमानन अधिकारियों ने की है) pic.twitter.com/1yq9EBoht2