कथित जल बोर्ड घोटाला: ED के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल, जानें मामला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड (DJB) से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं हुए। ED ने समन जारी कर उन्हें आज पेश होने को कहा था। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने समन को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि कोर्ट के केजरीवाल को जमानत देने के बाद भी ED उन्हें बार-बार समन क्यों भेज रही है। उसने केंद्र की मोदी सरकार पर ED का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
ED ने रविवार को केजरीवाल को जारी किए थे 2 समन
बता दें कि ED ने रविवार को केजरीवाल को 2 समन भेजे थे। इनमें से एक समन DJB में कथित घोटाले को लेकर भेजा गया था और उन्हें 18 मार्च को पूछताछ के लिए ED कार्यालय आने को कहा गया था। दूसरा समन शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर है और इसमें केजरीवाल को 21 मार्च को पेश होने को कहा गया है। शराब नीति मामले में ED का केजरीवाल को ये कुल नौवां समन है।
क्या है DJB से संबंधित मामला?
DJB के पूर्व मुख्य अभियंता जगदीश अरोड़ा ने NKG इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 38 करोड़ रुपये का ठेका दिया था। यह ठेका इलेक्ट्रोमेग्नेटिक फ्लो मीटर्स की आपूर्ति और स्थापना के लिए दिया गया था। आरोप है कि NKG इंफ्रास्ट्रक्चर ने यह ठेका फर्जी दस्तावेजों के जरिए हासिल किया था। NKG इंफ्रास्ट्रक्चर पर खुद करने के बजाय काम का उप-ठेका इंटीग्रल स्क्रूज लिमिटेड को देने का आरोप भी है, जिसके बदले अरोड़ा को 3 करोड़ रुपये मिले थे।
मामले में केजरीवाल पर क्या आरोप?
ED का कहना है कि NKG इंफ्रास्ट्रक्चर को ठेका दिए जाने के बाद अरोड़ा को नकद और बैंक खाते में रिश्वत मिली थी। यह पैसा अलग-अलग पार्टियों को दिया गया था, जिसमें AAP से जुड़े नेता भी शामिल हैं। ED का कहना है कि रिश्वत की रकम AAP को चुनावी फंड के तौर पर भी दी गई थी। चूंकि केजरीवाल AAP के अध्यक्ष हैं, इसलिए ED मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है।
मामले में पड़ चुका है केजरीवाल के PA और AAP सांसद पर छापा
ED मामले में केजरीवाल के निजी सहयोगी (PA) बिभव कुमार, AAP के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता, DJB के पूर्व सदस्य शलभ कुमार और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CAA) आदि के करीब 12 ठिकानों पर छापा मार चुकी है। मामले में ED अरोड़ा और इंटीग्रल स्क्रूज लिमिटेड के प्रमुख अनिल कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की FIR के आधार पर मामले की जांच शुरू की है।
शराब नीति मामले में भी घिरे हुए हैं केजरीवाल
केजरीवाल शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले में भी घिरे हुए हैं। इस मामले में ED उन्हें 9 समन जारी कर चुकी है। केजरीवाल 8 समन पर पेश नहीं हुए हैं और पूरी संभावना है कि वो 21 मार्च को नौवें समन पर भी पेश नहीं होंगे। आरोप है कि केजरीवाल ने घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक समीर महेंद्रू के साथ वीडियो कॉल पर बात की थी और रिश्वत लेने वाले विजय नायर को अपना बंदा बताया था।