Page Loader
ED ने केजरीवाल को भेजे 2 समन, AAP बोली- मुख्यमंत्री को जेल में डालने का प्रयास
लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल पर केंद्रीय एजेंसियों की सख्ती बढ़ती जा रही है

ED ने केजरीवाल को भेजे 2 समन, AAP बोली- मुख्यमंत्री को जेल में डालने का प्रयास

Mar 17, 2024
11:35 am

क्या है खबर?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 समन भेजे हैं। पहला समन शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में है, जिसमें उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले में यह नौंवा समन है। दूसरा समन दिल्ली जल बोर्ड में एक कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भेजा गया है। इसमें उन्हें 18 मार्च को एजेंसी के सामने पेश होने का कहा गया है।

बयान

मोदी को सिर्फ चुनाव की परवाह- AAP 

शराब नीति मामले में केजरीवाल 8 समन की अवहेलना कर चुके हैं। इसके खिलाफ ED ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां से शुक्रवार को केजरीवाल को जमानत मिल गई। दोनों समन पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा केजरीवाल को दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ने से रोकना चाहती है। मोदी अदालत के फैसले का इंतजार नहीं कर सकते। उन्हें सिर्फ चुनाव की परवाह है।

बयान

केजरीवाल को जेल में डालने की मंशा- आतिशी 

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को विपक्षी पार्टियों और नेताओं को निशाना बनाने और उन्हें खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। अब मोदी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर उन्हें चुनाव से पहले जेल में डालना चाहते हैं। आतिशी ने कहा कि CBI और ED मोदी के गुंडे की तरह काम कर रही हैं। यह किस तरह की गुंडागर्दी है।