अरविंद केजरीवाल को ED का नौंवा समन, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल को नौंवा समन भेजा है। जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि केजरीवाल को एजेंसी अभी तक 8 समन भेज चुकी है, लेकिन वह पूछताछ के लिए एक बार भी पेश नहीं हुए हैं। इसे लेकर ED ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां से केजरीवाल को शुक्रवार को जमानत मिल गई।
ED ने केजरीवाल पर क्या आरोप लगाए हैं?
फरवरी, 2023 में ED ने कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में कहा था कि केजरीवाल ने मुख्य आरोपियों में से एक समीर महेंद्रू के साथ वीडियो कॉल पर बात की थी। इसमें उन्होंने आरोपी विजय नायर को अपना बंदा बताया था और उस पर भरोसा करने को कहा था। नायर पर घोटाले की साजिश रचने और इसका सूत्रधार होने का आरोप है। नायर ने भी केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की बात कही थी।
क्यों नहीं पेश होना चाहते केजरीवाल?
केजरीवाल को आशंका है कि अगर वे ED के सामने पेश होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। पहले ही मामले में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) के 2 बड़े नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। केजरीवाल का कहना है कि यह पूरा मामला फर्जी है और AAP नेताओं से आजतक एक रुपये की रिश्वत बरामद नहीं हुई है। उन्होंने ED के सभी समन को अवैध बताया है।