केजरीवाल की हाई कोर्ट में याचिका, बोले- ED के बलपूर्वक कार्रवाई करने पर रोक लगाएं
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक और याचिका दायर कर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के उनके खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।
शराब नीति मामले में ED के समन पर पेश न होने के मामले में उन्होंने यह मांग की है।
केजरीवाल ने यह भी कहा है कि अगर ED यह आश्वास देती है कि वह उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी तो वे उसके सामने पेश होने को तैयार हैं।
याचिका
केजरीवाल ने अपनी याचिका में क्या कहा?
आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख केजरीवाल ने अपनी याचिका में दिल्ली हाई कोर्ट से कहा है कि वह ED के सामने पेश होने को तैयार हैं अगर वह उन्हें आश्वासन देती है कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा या फिर हाई कोर्ट आदेश दे कि उनके खिलाफ कोई भी बलपूर्वक नहीं होगी।
न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत की पीठ आज ही केजरीवाल की इस नई याचिका पर सुनवाई करेगी।
ED ने आज केजरीवाल को पूछताछ के लिए भी बुलाया है।
अन्य याचिका
केजरीवाल ने ED के समन को भी दी हुई है चुनौती
बता दें कि केजरीवाल ने शराब नीति मामले में ED के समन के खिलाफ भी हाई कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। कल बुधवार को इस याचिका पर सुनवाई भी हुई थी।
इसमें कोर्ट ने केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा कि वह ED के सामने पेश क्यों नहीं हो रहे हैं।
इस पर सिंघवी ने कहा कि उन्हें डर है कि अगर केजरीवाल ED के सामने पेश हुए तो वह उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।
सुनवाई
वर्चुअली किसी भी समय पेश होने को तैयार केजरीवाल
बुधवार को सुनवाई के दौरान सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल ने ED के हर समन का जवाब दाखिल किया है और वे वर्चुअली किसी भी समय पूछताछ के लिए पेश होने को तैयार हैं।
गिरफ्तारी और बलपूर्वक कार्रवाई पर रोक की मांग करते हुए केजरीवाल ने कहा था, "मैं कोई साधारण अपराधी नहीं हूं... मैं कहां भाग सकता हूं? क्या किसी की समाज में मुझसे ज्यादा जड़े हैं?"
हालांकि, कोर्ट ने समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
जानकारी
केजरीवाल को 9 समन जारी कर चुकी है ED
बता दें कि ED शराब नीति मामले में केजरीवाल को अब तक 9 समन जारी कर चुकी है। नौवें समन में केजरीवाल को आज 21 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है, लेकिन वे पेश नहीं होंगे।
मामला
क्या है शराब नीति मामला?
दिल्ली सरकार ने नवंबर, 2021 में नई शराब नीति लागू की थी। इसमें शराब के ठेके निजी शराब कंपनियों को दिए गए थे।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस नीति में भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए इसकी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की सिफारिश की। बाद में ED भी जांच में शामिल हो गई।
आरोप है कि दिल्ली सरकार ने शराब कंपनियों से रिश्वत लेकर उन्हें नीति के जरिए लाभ पहुंचाया और शराब के ठेके दिए।
आरोप
केजरीवाल पर क्या आरोप?
फरवरी, 2023 में ED ने कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में कहा था कि केजरीवाल ने मुख्य आरोपियों में से एक समीर महेंद्रू के साथ वीडियो कॉल पर बात की थी।
इसमें उन्होंने आरोपी विजय नायर को अपना बंदा बताया था और उस पर भरोसा करने को कहा था।
नायर पर घोटाले की साजिश रचने और इसका सूत्रधार होने का आरोप है। नायर ने भी केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की बात कही थी।