कोरोना वायरस: अमेरिका में सात लाख से अधिक मौतें, अन्य देशों की क्या स्थिति?
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है और पहली बार भारत में पाए गए डेल्टा वेरिएंट ने महामारी से जल्द बाहर निकलने की योजनाओं पर पानी फेर दिया है। इस वेरिएंट के कारण कई देशों में मौतें एक बार फिर से बढ़ने लगी हैं और सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में तो मौत का आंकड़ा सात लाख के आंकड़े को पार कर गया है। अन्य देशों में क्या स्थिति है, आइए जानते हैं।
दुनियाभर में 47.92 लाख लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में अब तक कुल 23.43 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 47.92 लाख को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अमेरिका संक्रमण और मौत दोनों मामलों में दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है। यहां अब तक कुल 4.36 करोड़ लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 7,00,320 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान गई है। पिछले 28 दिन में यहां 52,183 मौतें हुईं।
ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर
अन्य देशों की बात करें तो ब्राजील मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक कुल 2.14 करोड़ संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 5.97 लाख को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बीते 28 दिन में यहां 14,585 लोगों की मौत हुई। मौतों के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है और यहां 4,48,573 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 28 दिन में देश में 8,348 लोगों की मौत हुई।
इन देशों में भी हुईं एक लाख से अधिक मौतें
अन्य देशों की बात करें तो उत्तर अमेरिकी देश मैक्सिको में 2.78 लाख लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसी तरह रूस में भी दो लाख से अधिक (2.04 लाख) लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। पेरू (1.99 लाख), इंडोनेशिया (1.42 लाख), ब्रिटेन (1.37 लाख), इटली (1.31 लाख), कोलंबिया (1.26 लाख), ईरान (1.21 लाख), फ्रांस (1.18 लाख) और अर्जेंटीना (1.15 लाख) अन्य ऐसे देश हैं जहां एक लाख से अधिक मौतें हुई हैं।
भारत के पड़ोसी देशों की क्या स्थिति?
भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो चीन में आधिकारिक तौर पर महज 4,849 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं पाकिस्तान में 27,831 लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसी तरह बांग्लादेश में भी 27,531 की कोरोना से मौत हुई है। म्यांमार में 17,789, नेपाल में 11,148 और भूटान में तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। भारत अपने पड़ोसी देशों में सबसे अधिक प्रभावित है।