कोरोना वायरस: दिल्ली के चांदनी महल इलाके की मस्जिदों से निकाले 52 लोग मिले संक्रमित
दिल्ली में निज़ामुद्दीन मरकज के बाद सेंट्रल दिल्ली का चांदनी महल इलाका दूसरा सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। शुक्रवार को क्षेत्र की 13 मस्जिदों से निकाले गए 102 लोगों में से 52 में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। मस्जिदों से निकाले गए अधिकतर जमाती निजामुद्दीन मरकज़ से आये थे, इनमें विदेशी भी हैं। शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट निधि श्रीवास्तव के आदेश के बाद इलाके को सील कर दिया था।
चांदनी महल इलाके में तीन दिन में हुई तीन लोगों की मौत
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश में कहा गया था कि चांदनी महल इलाके में गत तीन दिनों में कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा यह भी कहा गया था कि चांदनी महल में 13 अलग-अलग धार्मिक स्थानों पर रहने वाले 102 लोगों में से 52 के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है। ऐसे में संक्रमित लोगों के अन्य के संपर्क करने की संभावना को देखते हुए पूरे इलाके को सील किया जा रहा है।
संक्रमितों में अधिक तबलीगी जमात से जुड़े लोग
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में मिले संक्रमितों में से 450 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं और इनमें विदेशी भी शामिल हैं। बता दें कि मार्च में निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात का एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की पहचान कर लिए जा रहे नमूने
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद पूरे चांदनी महल इलाके को सील कर दिया गया है। इसके अलावा अलग-अलग टीमें गठित कर संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान का काम किया जा रहा है। इसके अलावा पहचाने गए लोगों की जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं और उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। इसके अलावा अधिकारियों को आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जाएगी
चांदनी महल को सील किए जाने के बाद वहां के लोगों को घरों में ही रहने के लिए पाबंद किया गया है। किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करने के आदेश दिए गए हैं।
दिल्ली में बनाए गए हैं 30 कोरोना हॉटस्पॉट
दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार तक राज्य में 30 कोरोना हॉटस्पॉट चिहि्नत कर लिए गए थे। इन सभी को सील कर दिया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिलशाद गार्डन में एक इलाके को सील करने के बाद वह कोरोना मुक्त हो गया है। पिछले 10 दिनों में वहां एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। सील इलाकों में क्वारंटाइन, निगरानी, ट्रैकिंग, सैनिटाइजर छिड़काव और होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है।
दिल्ली में 900 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 903 पर पहुंच गई है। देश में कोरोना संक्रमितों का यह तीसरा बड़ा राज्य है। यहां अब तक 14 लोगों की मौत भी हो चुकी है। यहां शुक्रवार को 183 नए मामले सामने आए थे। इनमें से 154 को तबलीगी जमात से जुड़े थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में संक्रमितों की संख्या 7,447 हो गई। देश में अब तक 239 लोगों की मौत हो चुकी है और 6,565 का इलाज चल रहा है।