कर्नाटक: मास्क न पहनने पर पुलिस ने CRPF कमांडों को जंजीर से बांधा, पिटाई का आरोप
कर्नाटक के बेलगाम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की माओवादी-रोधी कोबरा यूनिट के कमांडो को पुलिस स्टेशन में जंजीर से बांधने का मामला सामने आया है। मामले के दो अलग-अलग विवरण सामने आए हैं। पुलिस का कहना है कि कमांडो बिना मास्क के सड़क पर घूूम रहा था और मास्क पहनने की कहने पर उसने पुलिसकर्मियों से मारपीट की। वहीं सचिन के परिजनों ने वीडियो पेश करते हुए कहा है कि पुलिसकर्मियों ने सचिन की पिटाई की।
23 अप्रैल की है घटना
CRPF के कोबरा कमांडो सुनील सावंत कोरोना वायरस की महामारी फैलने से पहले बेलगाम स्थित अपने गांव इक्सांबा आए थे। इस बीच कोरोना के कारण लॉकडाउन बढ़ गया और उनकी छुट्टी बढ़ा दी गईं। विवादित घटना 23 अप्रैल की है। पुलिस का कहना है कि सावंत बिना मास्क के सड़क पर घूम रहे थे और जब पुलिस ने उनसे मास्क लगाने को कहा तो वे अपशब्द कहने लगे और उनसे मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।
परिजनों ने आरोपों को बताया गलत
वहीं सावंत के परिजनों का कहना है कि उसने मास्क इसलिए नहीं पहना हुआ था क्योंकि वह अपने घर के बाहर ही अपनी बाइक बाइक धो रहा था। उन्होंने पुलिस पर सावंत को डंडों से पीटने और पैदल नंगे पैर ही थाने ले जाने का आरोप लगाया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आय़ा है जिसमें एक बाइक के पास सावंत और पुलिसकर्मियों में बहस और पुलिसकर्मियों को सावंत को पीटते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में कमांडो को पीटती दिख रही पुलिस
सोशल मीडिया पर जंजीर से बंधे सावंत की तस्वीर वायरल
इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हो रही हैं जिसमें सावंत पुलिस थाने में जमीन पर बैठे हुए हैं और उन्हें जंजीर और हथकड़ी से बांधा गया है। उन पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।
CRPF ने कर्नाटक पुलिस प्रमुख को लिखा पत्र
इस बीच CRPF ने कर्नाटक पुलिस प्रमुख प्रवीण सूद को पत्र लिख अपने जवान के साथ बदसलूकी पर आपत्ति दर्ज कराई है। CRPF ने लिखा है कि अगर पुलिस ने इस कार्रवाई से पहले CRPF अधिकारियों को भरोसे में लिया होता तो इस अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता था। CRPF का कहना है कि पुलिसकर्मी ने कमांडो के साथ मारपीट की, दुर्व्यवहार किया, उसे नंगे पैर थाने तक ले गए और जंजीरों और हथकड़ियों से बांधा गया।
CRPF ने की जांच की मांग, कर सकती है पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR
CRPF के प्रवक्ता दिनाकरण ने समाचार एंजेंसी PTI को बताया, "हमने कर्नाटक पुलिस प्रमुख के सामने मामला उठाया है। सावंत की जमानत याचिका मंगलवार को कोर्ट के सामने आएगी और CRPF के स्थानीय अधिकारी कोर्ट में मौजूद रहेंगे।" CRPF ने कहा है कि कमांडो के साथ हुए दुर्व्यवहार के कारण CRPF जवानों के मनोबल को ठेस पहुंची है और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। PTI के अनुसार, CRPF मामले में काउंटर-FIR करने पर विचार कर रही है।