OIC के बयान पर नकवी का पलटवार, कहा- मुसलमानों के लिए 'स्वर्ग' है भारत
क्या है खबर?
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि भारत मुसलमान और अल्पसंख्यकों के लिए 'स्वर्ग' है। यहां उनके सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
नकवी ने यह बात इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) द्वारा स्थापित स्वतंत्र स्थायी मानवाधिकार आयोग ने रविवार को भारत में 'इस्लामोफोबिया' की कथित घटनाओं पर चिंता व्यक्त करने के बाद दी है।
उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमान पूरी तरह समृद्ध हैं।
जानकारी
OIC ने की थी मुसलमानों के अधिकारों की रक्षा की मांग
बता दें कि OIC ने रविवार को भारत से अपने अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की रक्षा करने, उन्हें सुरक्षा का माहौल देने और देश में 'इस्लामोफोबिया' की घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का अपील की थी।
चेतावनी
माहौल खराब करने वाले नहीं हो सकते मुसलमानों के दोस्त- नकवी
केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि सरकार अपना काम दृढ़ विश्वास के साथ कर रही है। प्रधानमंत्री हमेशा 130 करोड़ भारतीयों के अधिकारों और कल्याण के बारे में बात करते हैं। यदि कोई इसे नहीं देख सकता है, तो यह उनकी समस्या है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत के मुस्लिम, अल्पसंख्यक और अन्य सभी वर्ग समृद्ध हैं और जो लोग समृद्धि के इस माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, वो भारतीय मुसलमानों के दोस्त नहीं हो सकते।
बयान
धर्मनिरपेक्षता और सद्भाव 'राजनीतिक फैशन' नहीं- नकवी
केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता और सद्भाव 'राजनीतिक फैशन' नहीं है, बल्कि भारत और भारतीयों के लिए 'सच्चा जुनून' है। इसी समावेशी संस्कार और पुख्ता प्रतिबद्धता ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को अनेकता में एकता के सूत्र में बांध रखा है।
उन्होंने कहा कि संकट के समय में भी कुछ लोग दुष्प्रचार से देश की इस ताकत को कमजोर करने की साजिश में लगे हुए हैं। लोगों को इसे लेकर सजग रहना चाहिए।
अपील
रमजान में घर पर ही इबादत करने की अपील की
केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है। देश के सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं, इमामों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों एवं भारतीय मुस्लिम समाज ने इस पवित्र महीने में घरों पर ही रह कर इबादत, इफ्तार एवं अन्य धार्मिक कर्त्तव्यों को पूरा करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने आगे अपील करते हुए कहा कि रमजान में लोग लॉकडाउन में घरों से बाहर न निकलें और सोशल डिस्टैंसिंग का सही तरह से पालन करें।
तुलना
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जर्मनी के नाजियों से की थी भारत सरकार की तुलना
OIC के बयान के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की सरकार की तुलना जर्मनी के नाजियों से करते हुए कहा था कि भारत की सरकार मुस्लिमों के साथ वैसा ही बर्ताव कर रही है, जैसा जर्मनी में नाजियों ने यहूदियों के साथ किया था।
इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कोरोना महामारी से लड़ने की जगह पड़ोसी देशों पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
जानकारी
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को दी बड़ी सलाह
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के अल्पसंख्यकों की स्थिति पर ध्यान देने की जगह खुद के देश के अल्पसंख्यकों पर ध्यान देना चाहिए। जहां इस महामारी में अल्पसंख्यकों के साथ वास्तव में भेदभाव किया जा रहा है।