विमानों को 3 सोशल मीडिया अकाउंट से मिली बम की धमकी, 2 लंदन-जर्मनी से संचालित- रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर कई विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने के मामले में केंद्रीय एजेंसियां जांच में जुटी हुई है। खबर है कि एजेंसियों के हाथ में अहम जानकारी लगी है। बताया जा रहा है कि जिन सोशल मीडिया अकाउंट से धमकी भरे पोस्ट किए गए थे, वे लंदन और जर्मनी से संचालिए किए जा रहे हैं। एजेंसियों को शक है कि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल कर ये पोस्ट्स की गई हैं।
3 'एक्स' अकाउंट से की गई पोस्ट- रिपोर्ट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में पता चला था कि 3 'एक्स' खातों से धमकी भरे पोस्ट शेयर किए गए थे। इसके बाद एजेंसियों ने एक्स से इन अकाउंट के IP एड्रेस की जानकारी मांगी थी और सभी अकाउंट को बंद करने के निर्देश भी दिए थे। 3 में से एक अकाउंट लंदन और दूसरा जर्मनी के ड्यूशलैंड से संचालित बताया जा रहा है। तीसरे अकाउंट के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
एजेंसियों VPN इस्तेमाल किए जाने का शक
इंडियन एक्सप्रेस से एक सूत्र ने कहा, "हमें प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है। कंपनी ने हमें सूचित किया है कि 3 अलग-अलग अकाउंट से पोस्ट किए गए थे। उपयोगकर्ताओं ने VPN का उपयोग करने के बाद ये ट्वीट किए हैं। VPN एक डिवाइस और रिमोट सर्वर के बीच इंटरनेट पर एन्क्रिप्टेड कनेक्शन है, जिसका उद्देश्य किसी की ऑनलाइन पहचान को छिपाना है। एक अन्य हैंडल का विवरण अभी भी प्रतीक्षित है।"
मुंबई-लंदन फ्लाइट को भी मिली धमकी
मुंबई से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान AI129 को बीच हवा में बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद विमान ने आपातकाल घोषित कर दिया है। विमानों की निगरानी करने वाली वेबसाइट 'फ्लाइट रडार 24' के मुताबिक, एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान ने भारतीय समयानुसार सुबह 7:05 बजे मुंबई से उड़ाने भरी थी। ये पूर्वी इंग्लैंड के ऊपर उड़ रहा था, तभी आपात स्थिति घोषित की गई।
4 दिन में 20 से अधिक विमानों को मिली धमकी
बीते 4 दिन में अलग-अलग एयरलाइन के 20 से अधिक विमानों को बम की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। इसके बाद कुछ विमानों के मार्ग बदलने पड़े तो कुछ की आपातकालीन लैंडिंग भी हुई है। हालांकि, अभी तक सभी धमकियां केवल अफवाह साबित हुई हैं। आज (17 अक्टूबर) को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रही विस्तारा उड़ान की भी सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिलने के बाद लैंडिंग कराई गई थी।
कंपनियों को हर घंटे 17 लाख का हो रहा नुकसान
इन घटनाओं से एयरलाइन कंपनियों को भारी नुकसान हो रहा है। बिजनेस टुडे ने विमानन विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि विमान की यात्रा का मार्ग बदलने से कंपनियों को एक घंटे में 13 से 17 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। एक विशेषज्ञ ने बिजनेस टुडे से कहा, "विमान के मार्ग में घरेलू परिवर्तन की लागत आमतौर पर 13 से 17 लाख रुपये प्रति घंटे के बीच हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ये 3-5 गुना ज्यादा होगी।"