Page Loader
एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख निलंबित, खामियां मिलने के बाद DGCA ने की कार्रवाई
एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख निलंबित (तस्वीर: विकिमीडिया)

एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख निलंबित, खामियां मिलने के बाद DGCA ने की कार्रवाई

लेखन गजेंद्र
Sep 21, 2023
01:26 pm

क्या है खबर?

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है। DGCA ने एयर इंडिया पर यह कार्रवाई एक निरीक्षण में वाहक के दुर्घटना निवारण प्रोटोकॉल में खामियां पाए जाने के बाद की है। महानिदेशालय ने 25 और 26 जुलाई को तकनीक, मानव शक्ति उपलब्धता और अन्य कई पहलुओं पर आंतरिक जांच शुरू की थी। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया था।

कार्रवाई

DGCA ने बयान में क्या कहा?

DGCA की ओर से बयान में कहा गया कि उसे जांच में दुर्घटना रोकथाम कार्य, अनुमोदित उड़ान सुरक्षा मैनुअल और प्रासंगिक नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के अनुसार अपेक्षित तकनीकी मानव शक्ति की उपलब्धता में कमियां मिलीं। बयान में कहा गया कि एयरलाइन द्वारा कुछ आंतरिक ऑडिट और मौके पर जांच लापरवाही से किए गए थे, जो नियामक आवश्यकताओं के अनुसार नहीं थे। रिपोर्ट की समीक्षा के बाद DGCA ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।

चेतावनी

नागरिक उड्डयन मंत्री ने भी दी थी चेतावनी

पिछले दिनों DGCA की टीम द्वारा एयर इंडिया की जांच करने के बाद खामियों की जानकारी सामने आई थी, जिस पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा था कि एयरलाइन ऐसे ऑडिट में सक्रिय रहती है। बता दें कि पिछले साल नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि DGCA के लिए यात्री सुरक्षा प्राथमिकता सूची में सबसे अहम है और इस मोर्चे पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।