
एयर इंडिया की फ्लाइट को पाकिस्तानी मुखबिर द्वारा हाइजैक करने की धमकी, 3 हिरासत में
क्या है खबर?
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों को रविवार शाम एयर इंडिया की फ्लाइट को पाकिस्तानियों द्वारा हाइजैक करने की धमकी भरी सूचना मिली।
हैदराबाद से दुबई के लिए उड़ान भरने वाले विमान के लिए ईमेल से प्राप्त सूचना के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में उड़ान को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया।
सूचना के आधार पर 3 संदिग्ध यात्रियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
अपहरण
क्या लिखा था ईमेल में?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया की हैदराबाद से दुबई जाने वाली AI951 उड़ान को लेकर रविवार शाम 7ः00 बजे हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों को ईमेल से सूचना भेजी गई।
ईमेल में बताया गया कि पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI का मुखबिर विमान को हाईजैक करने की योजना बना रहा है।
ईमेल में बताया गया हवाई अड्डे के कई लोग उस व्यक्ति से मिले हुए हैं, संदिग्ध यात्री के पासपोर्ट नंबर के साथ उसका नाम तिरुपति बाडिनेनी बताया गया।
जांच
ईमेल भेजने वाले की नहीं हुई पहचान
सूचना के बाद विमान को आइसोलेशन-बे में ले जाया गया और उसकी जांच की गई। ईमेल में जिस यात्री की जानकारी थी, उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दुबई के लिए यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना किया गया। ईमेल भेजने वाले की पहचान नहीं हुई।
तिरुपति बाडिनेनी के अलावा पुलिस ने एल विनोद कुमार और पी राकेश कुमार को भी हिरासत में लिया है। तिरुपति को छोड़ने आई महिला से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।