पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 साल बाद वतन लौटे, इस्लामाबाद में हुआ भव्य स्वागत
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के नेता नवाज शरीफ आज करीब 4 साल बाद अपने वतन लौट आए हैं।
वे दुबई से एक चार्टर्ड विमान 'उम्मीद-ए-पाकिस्तान' के जरिए इस्लामाबाद पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया। आज ही वे लाहौर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
बता दें कि शरीफ साल 2019 से लंदन में स्व-निर्वासन में रह रहे थे।
बयान
नवाज बोले- पाकिस्तान में स्थिति बहुत अराजक
दुबई एयरपोर्ट पर नवाज ने जियो न्यूज से कहा कि पाकिस्तान में स्थिति अराजक है, जो चिंता की बात है।
उन्होंने कहा, "स्थिति 2017 से बेहतर नहीं है और यह देखकर मुझे दुख होता है कि हमारा देश आगे बढ़ने के बजाय पीछे चला गया है। लोग पाकिस्तान में पीड़ित हैं और यह दर्दनाक है, लेकिन उम्मीद है कि हम स्थिति में सुधार कर सकते हैं। हमने गड़बड़ी की है और केवल हम ही स्थिति को ठीक कर सकते हैं।"
गिरफ्तारी
नवाज पर मंडरा रहा है गिरफ्तारी का खतरा
बता दें कि नवाज अल अजीजिया स्टील मिल्स, ईवन फील्ड रेफरेंस और चौधरी शुगर मिल्स समेत कई मामलों में दोषी पाए गए हैं और उन्हें सजा भी हुई है।
2019 में जब वे पाकिस्तान से लंदन गए थे, तब भी सजा ही काट रहे थे।
अब जब वे दोबारा पाकिस्तान लौट रहे हैं तो उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। हालांकि, उनकी पार्टी ने इस्लामाबाद, लाहौर और सिंध हाई कोर्ट में सुरक्षात्मक जमानत के लिए आवेदन दिया है।
चुनाव
पाकिस्तान में अगले साल होने हैं आम चुनाव
जनवरी, 2024 में पाकिस्तान में आम चुनाव होना है। PML-N ने कहा है कि नवाज ही उनकी ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
दूसरी ओर, प्रमुख पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के इमरान खान जेल में हैं और उनके चुनाव लड़ने पर भी रोक लगी हुई है।
बता दें कि अगस्त में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग कर दिया गया था। वर्तमान में बलूचिस्तान प्रांत के सांसद अनवर-उल-हक काकर देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं।
लंदन
4 साल से स्व-निर्वासन में थे नवाज
2018 में नवाज को अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाया गया था और 7 साल की सजा सुनाई थी।
इस मामले में वे जेल में बंद थे, लेकिन 2019 में तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत मांगी थी।
16 नवंबर, 2019 को लाहौर हाई कोर्ट ने उन्हें इलाज के लिए लंदन जाने की इजाजत दी थी। इसके बाद से नवाज लंदन में ही स्व-निर्वासन में रह रहे थे।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
25 दिसंबर, 1949 को जन्मे नवाज पाकिस्तान के कारोबारी और अमीर घराने से तालुल्क रखते हैं। हालांकि, कारोबार में घाटा होने के बाद नवाज ने राजनीति में कदम रखा और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहे।
वे 3 बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी रहें हैं और इस पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले शख्स हैं। नवाज को पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में गिना जाता है। उनकी संपत्ति करीब 14,000 करोड़ रुपये हैं।