
RBI को मिला धमकी भरा ईमेल, गर्वनर शक्तिकांत और वित्त मंत्री के इस्तीफे की मांग
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यालय को मंगलवार को ईमेल में उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
मुंबई पुलिस ने बताया कि ईमेल में कहा गया कि RBI कार्यालय, HDFC और ICICI बैंक में बम रखे गए हैं और ईमेल भेजने वाले ने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस्तीफा मांगा था।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
धमकी
मुंबई में 11 जगह बम होने की सूचना
मुंबई पुलिस ने बताया कि कुल 11 जगहों पर बम की धमकी दी गई थी। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और सभी जगह जाकर जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को मिले ईमेल में लिखा था कि दोपहर 1ः30 बजे 11 जगहों पर धमाका होगा। इसके बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया।
मुंबई की MRA मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
अलर्ट
खिलाफत इंडिया से जुड़े होने का दावा
आजतक के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने खुद को खिलाफत इंडिया से जुड़े होने का दावा किया है। उसने मेल में साफतौर पर लिखा था कि धमकी को नजरअंदाज न किया जाए।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब ऐसा धमकी भरा ईमेल मिला है। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसियों के कार्यालय में भी बम की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, जांच के बाद खबर अफवाह निकली थी।