
ऑपरेशन अजय: इजरायल से सुरक्षित लौटे 212 भारतीय, केंद्रीय मंत्री ने किया स्वागत
क्या है खबर?
इजरायल और हमास में चल रहे युद्ध के बीच इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को 'ऑपरेशन अजय' के तहत बचाने का काम शुरू हो गया है।
इस अभियान के तहत 212 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली फ्लाइट शुक्रवार को इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से दिल्ली पहुंची।
एयर इंडिया के विमान ने गुरुवार रात 9ः00 बजे इजरायल से उड़ान भरी थी, जो शुक्रवार सुबह 6ः00 बजे दिल्ली पहुंची। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारतीयों का स्वागत किया।
ऑपरेशन अजय
इजरायल में रहते हैं 18,000 भारतीय मूल के लोग
इजरायल में युद्ध शुरू होने के बाद एयर इंडिया ने इजरायल के लिए सभी उड़ानों को बंद कर दिया था, जिसके बाद अधिकतर भारतीय वहीं फंस गए।
इजरायल में भारतीय मूल के 18,000 लोग रहते हैं। फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में 14 और गाजा पट्टी में 3-4 भारतीय फंसे हैं।
विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। इजरायल में लोग दूतावास से वापसी से संबंधित जरूरी जानकारी ले सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
भारत लौटे नागरिकों से मिले केंद्रीय मंत्री
VIDEO | Union MoS @Rajeev_GoI meets Indians, who returned from Israel in a special flight, at Delhi airport.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 13, 2023
The first charter flight, facilitating the return of Indian citizens wishing to return from Israel, reached Delhi earlier today, carrying 211 adults and an infant living… pic.twitter.com/yfm03x6Dpx