Page Loader
जर्मनी से मुंबई आ रही विस्तारा उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी, हुई इमरजेंसी लैंडिंग
जर्मनी से मुंबई आ रही विस्तारा उड़ान को धमकी (प्रतीकात्मक तस्वीर: विकिमीडिया)

जर्मनी से मुंबई आ रही विस्तारा उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

लेखन गजेंद्र
Oct 17, 2024
11:37 am

क्या है खबर?

विमानों और हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला जारी है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है। अब जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रही विस्तारा उड़ान को हवा के बीच में सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला था, जिसके बाद उसे आनन-फानन में मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया। विमान को तुरंत आइसोलेशन-बे में ले जाया गया और जांच की गई। सभी नागरिक सुरक्षित बताए जा रहे हैं। विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

धमकी

मंगलवार रात को फ्रैंकफर्ट से रवाना हुआ था विमान

एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि विमान यूके-028 स्थानीय समयानुसार मंगलवार रात 8:20 बजे फ्रैंकफर्ट से रवाना हुआ था। विमान में 134 यात्री और 13 चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान को सुरक्षा अलर्ट मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया, जिसके बाद बुधवार सुबह 7:45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसे सुरक्षित उतारा गया। एयरलाइन ने बताया कि विमान को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी गई थी।

जांच

पिछले 3 दिन में 19 उड़ानों को धमकी

पिछले 3 दिन में 19 उड़ानों को बम धमाके की धमकी दी गई है, जिसके बाद उनकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। मुंबई पुलिस ने बुधवार को इस सिलसिले में एक नाबालिग को पकड़ा है। सोमवार को 7, मंगलवार को 5 और बुधवार को 7 उड़ानों को फर्जी धमकियां दी गई है, जिसके बाद हवाई अड्डा प्रशासन और एयरलाइंस सकते में आया है। बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने इस मामले पर मिलकर बैठक भी की है।